The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Asaduddin Owaisi targets PM Mo...

"क्या मोदी 'हिंदू अविभाजित परिवार' को खत्म करेंगे, 3064 करोड़ का नुकसान होता है", क्या बोल गए ओवैसी?

'लगता है ओबामा की बात मोदी समझे नहीं', मुस्लिमों की बात कर ओवैसी ने PM पर तंज कस दिया.

Advertisement
AIMIM chief Asaduddin Owaisi targets PM Modi on UCC and triple talaq
UCC और तीन तलाक के मुद्दे पर ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरा. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 07:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC), तीन तलाक, पसमांदा मुस्लिम जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मंगलवार, 27 जून को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के भोपाल में थे. यहां एक रैली में बोलते हुए उन्होंने इन मुद्दों पर अपनी बात रखी थी. इसी पर असदुद्दीन ओवैसी का रिएक्शन आया. उन्होंने एक लंबे ट्वीट में लिखा,

"नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक़, UCC और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है. लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए. मोदी जी ये बताइए कि क्या आप "हिंदू अविभाजित परिवार" (HUF) को ख़त्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3064 करोड़ रुपये का नुक़सान हो रहा है.

 

एक तरफ़ आप पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, और दूसरी तरफ़ आपके प्यादे उनकी मस्जिदों पर हमला कर रहे हैं, उनका रोज़गार छीन रहे हैं, उनके घरों पर बुलडोज़र चला रहे हैं, उनकी लिंचिंग के ज़रिए हत्या कर रहे हैं, और उनके आरक्षण की मुख़ालिफ़त भी कर रहे हैं. आपकी सरकार ने ग़रीब मुसलमानों की स्कॉलरशिप ख़त्म कर दी.

आगे ट्वीट में कहा गया,

अगर पसमांदा मुसलमान का शोषण हो रहा है तो आप क्या कर रहे हैं? पसमांदा मुसलमान का वोट मांगने से पहले आपके कार्यकर्ता को घर-घर जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए कि आपके प्रवक्ता और विधायक ने हमारे नबी-ए-करीम की शान में गुस्ताख़ी की.

 

पाकिस्तान का हवाला देते हुए मोदी जी ने कहा है के वहां तीन तलाक़ पर रोक है. मोदी जी को पाकिस्तान के क़ानून से इतनी प्रेरणा क्यों मिल रही है? आपने तो यहां तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ क़ानून भी बना दिया, लेकिन उसका ज़मीनी स्तर पर कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ा, बल्कि महिलाओं पर शोषण और बढ़ गया है. हम तो हमेशा से मांग कर रहे हैं कि क़ानून से समाज-सुधार नहीं होगा. अगर क़ानून बनाना ही है तो उन मर्दों के ख़िलाफ़ बनाना चाहिए जो शादी के बाद भी अपनी पत्नी को छोड़ कर फ़रार हो जाते हैं."

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

मंगलवार, 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में थे. यहां UCC पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. पीएम ने आगे कहा,

“देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारतीय संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता लाओ. लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं.”

तीन तलाक पर अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, वो मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं. तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है, बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि वो समझते हैं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं.

वीडियो: CM योगी का आरोप- ऑनलाइन गेमिंग से करवा रहे धर्म परिवर्तन, मूक बधिर बन रहे निशाना

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement