जिनके बेटे की आर्यन ख़ान से तुलना करते थे, उन माधवन ने आर्यन को मिली बेल के बाद क्या कहा?
आर माधवन के बेटे वेदांत को आर्यन से कम्पेयर करते हुए बहुत सी चीज़ें लिखी गईं थीं.
Advertisement

ट्रोल्स की बातों में उतना ही दम है जितना इस देश की 99 साल की लीज़ में है.
23 साल के नीरज चोपड़ा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. और 23 साल के आर्यन को ड्रग्स यूज़ करने के लिए NCB ने अरेस्ट किया है.
23 yr old Neeraj Chopra won Gold medal for India, made us all proud.
23 yr old Aryan Khan arrested by NCB for consumption, sale & purchase of drugs. Don't let them tell you 23 yr old is a kid. Woke kids, please choose your role model wisely. #aryankhanarrested #AryanKhan pic.twitter.com/AU8XEd4qdZ — Brown Girl Vin (@browngirlvin) October 3, 2021
At 23, Kapil Dev won World Cup for India At 23, Neeraj Chopra won Gold for India At 23, Sachin was lead scorer for India in WC 96 Aur Aryan Khan at 23, bachcha hai#DRUGS #AryanKhan #raveparty — Ranjan (@Ranjan_zeh) October 3, 2021किसी ने लिखा कि कपिल देव ने इस उम्र में इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीता था. और आर्यन ड्रग्स ले रहा है. ये तो वैसे कमेंट्स हैं, जो हम आपको बिना फिलटर बता सकते हैं. आर्यन के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर तो नफरती चिंटूओं ने अलग ही गंद फैला रखी थी. लगभग सेम उम्र होने के लिहाज़ से आर्यन को लगातार माधवन के बेटे वेदांत से कंपेयर किया था. वेदांत और माधवन की जनेऊ पहने फोटो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा था,
आर माधवन के बेटे वेदांत ने जूनियर नैशनल अक्वैटिक चैम्पियनशिप में 7 मेडल (4 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज़) जीते हैं.
Actor R Madhavan's son Vedaant has won 7 medals (4 Silver, 3 Bronze) at the recently-concluded junior national aquatic championships in Bengaluru. pic.twitter.com/OgxOBuezKR — Anshul Saxena (@AskAnshul) October 27, 2021वेदांत की उपलब्धि गर्व करने का विषय है. लेकिन उसे किसी दूसरे को नीचा दिखाने के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकता. खुद माधवन ने भी आर्यन की रिहाई के बाद जो ट्वीट किया, उससे इन सभी नफरती चिंटूओं को सीखना चाहिए. माधवन ने लिखा,
भगवान का शुक्र है. एक पिता होने के लिहाज़ से मैं राहत महसूस कर रहा हूं. सब अच्छा और पॉज़िटिव हो.
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen. — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021जब से ट्रोल्स आर्यन के केस की आड़ में शाहरुख और आर्यन को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके बाद से आम पब्लिक का एक बड़ा तबका भी शाहरुख के सपोर्ट में उतर आया था. बहरहाल आर्यन को बेल मिल गई है. लेकिन कोर्ट के डिटेल्ड ऑर्डर आने के बाद ही उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा.