The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aryan Khan Drugs Case: R Madha...

जिनके बेटे की आर्यन ख़ान से तुलना करते थे, उन माधवन ने आर्यन को मिली बेल के बाद क्या कहा?

आर माधवन के बेटे वेदांत को आर्यन से कम्पेयर करते हुए बहुत सी चीज़ें लिखी गईं थीं.

Advertisement
Img The Lallantop
ट्रोल्स की बातों में उतना ही दम है जितना इस देश की 99 साल की लीज़ में है.
pic
यमन
28 अक्तूबर 2021 (Updated: 28 अक्तूबर 2021, 01:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका एक्सेप्ट कर ली है. आर्यन को अपनी गिरफ्तारी के 25वें दिन बेल मिली है. NCB ने 02 अक्टूबर को उन्हें डिटेन किया था. जिसके अगले दिन यानी 03 अक्टूबर को उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. आर्यन के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. कोर्ट में भी और उसके बाहर भी. कोर्ट के बाहर यानी सोशल मीडिया पर. जहां बिना कोई आरोप सिद्ध हुए भी जनता जज और जूरी बन बैठी थी. आर्यन की पेरेंटिंग पर ज़हर उगल रही थी. लोग नीरज चोपड़ा और आर माधवन के बेटे का एग्ज़ाम्पल लेकर शाहरुख के खिलाफ ज़हरीली उल्टियां कर रहे थे. कि बच्चे कैसे होने चाहिए और कैसे नहीं. उन्हीं लोगों को आर माधवन ने आज एक इनडायरेक्ट जवाब दे दिया है. लेकिन उससे पहले बताते हैं कि लोग आर्यन को कैसे नीरज चोपड़ा और वेदांत से कम्पेयर कर रहे थे. एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा था,
23 साल के नीरज चोपड़ा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. और 23 साल के आर्यन को ड्रग्स यूज़ करने के लिए NCB ने अरेस्ट किया है.
किसी ने लिखा कि कपिल देव ने इस उम्र में इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीता था. और आर्यन ड्रग्स ले रहा है. ये तो वैसे कमेंट्स हैं, जो हम आपको बिना फिलटर बता सकते हैं. आर्यन के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर तो नफरती चिंटूओं ने अलग ही गंद फैला रखी थी. लगभग सेम उम्र होने के लिहाज़ से आर्यन को लगातार माधवन के बेटे वेदांत से कंपेयर किया था. वेदांत और माधवन की जनेऊ पहने फोटो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा था,
आर माधवन के बेटे वेदांत ने जूनियर नैशनल अक्वैटिक चैम्पियनशिप में 7 मेडल (4 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज़) जीते हैं.
वेदांत की उपलब्धि गर्व करने का विषय है. लेकिन उसे किसी दूसरे को नीचा दिखाने के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकता. खुद माधवन ने भी आर्यन की रिहाई के बाद जो ट्वीट किया, उससे इन सभी नफरती चिंटूओं को सीखना चाहिए. माधवन ने लिखा,
भगवान का शुक्र है. एक पिता होने के लिहाज़ से मैं राहत महसूस कर रहा हूं. सब अच्छा और पॉज़िटिव हो.
जब से ट्रोल्स आर्यन के केस की आड़ में शाहरुख और आर्यन को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके बाद से आम पब्लिक का एक बड़ा तबका भी शाहरुख के सपोर्ट में उतर आया था. बहरहाल आर्यन को बेल मिल गई है. लेकिन कोर्ट के डिटेल्ड ऑर्डर आने के बाद ही उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement