18 अगस्त 2016 (Updated: 18 अगस्त 2016, 10:58 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का गुस्से वाला ट्वीट आया है. उसमें मेंशन किया है वित्त मंत्री अरुण जेटली को. मामला भी सीरियस था. दरअसल जेटली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दे दी थी.
आज देखो तारीख क्या है? 18 अगस्त. इसी तारीख को सन 1945 में एक प्लेन क्रैश हुआ था ताइवान में. उस प्लेन में नेताजी सुभाष थे. कुछ लोगों का मानना है कि उनकी उस क्रैश में मौत हो गई. लेकिन जांच करने वाली कई एजेंसियों और नेताजी के परिवार का मानना है कि वो उस क्रैश के बाद भी जिए.
तो कैसे श्रद्धांजलि दे दी जेटली ने. नेताजी के पोते चंद्र बोस हैं. इसी साल वो बीजेपी जॉइन किए हैं. बोले कि जेटली को माफी मांगनी चाहिए. ममता ने भी इसी टोन में ट्वीट किया. देख लो.
जब मामला बढ़ा, तो अरुण जेटली ने ट्वीट पोंछकर सफा-चट्ट कर दिया.