यूपी की फतेहगढ़ जेल में जेलर ने की कैदी की हत्या? मरने से पहले पीड़ित ने लगाया आरोप
फतेहगढ़ जेल में किस बात पर बड़ा बवाल कट गया?
Advertisement

मरने से पहले शिवम ने जेलर के गोली मारने की बात कह दी थी
"जेलर ने मुझे गोली मारी. जेल में तोड़फोड़ हो रही थी. मैं बैरक का गेट बंद कर रहा था. जेल में एक लड़का - संदीप यादव- बीमार था जिसकी मौत हो गई थी. इस बात पर जेल में तोड़फोड़ हुई...इस घटना में डिप्टी (जेलर) शैलेष सोनकर भी शामिल थे.'जेल में आखिर हुआ क्या था? जेल में घटी घटना के बाद फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने एक बयान जारी किया. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा,
"आज (7 नवंबर) सुबह करीब पौने नौ बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और बवाल पर काबू पाया गया...पूरा मामला यह है कि संदीप यादव पुत्र रणवीर यादव 2012 से जेल में बंद था. उन पर दहेज़ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. उन्हें डेंगू हुआ था. बीती 5 नवंबर को संदीप को सैफई के एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 6 नवंबर की शाम को उनकी मौत हो गई थी."अशोक कुमार मीणा ने आगे कहा,
"संदीप की मौत की सूचना उनके ही बैरक में रहने वाले उनके गांव के संजीव यादव को दी गई थी. संजीव रिश्ते में संदीप के भाई लगते हैं...इसके बाद रविवार (7 नवंबर की सुबह) जब जेल स्टाफ बैरक में चाय-नाश्ता बांट रहा था. उस समय 9 नंबर बैरक में डिप्टी जेलर शैलेष सोनकर पर ऑर्गेनाइज तरीके से हमला किया गया. इसके बाद हर बैरक में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई, दरवाजे तोड़े गए...मौके पर पहुंची फ़ोर्स ने बवाल शांत करवाया."जेल में हुए हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि रविवार को जेल में हुए बवाल की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसकी जांच जारी है. शिवम की मौत की जांच भी उसी का हिस्सा है. यह पूछे जाने पर कि क्या शिवम के कथित वीडियो को उनकी मौत से पहले दिए गए बयान की तरह माना जाएगा, डीएम ने कहा,Visual taken from a height also indicates that some parts of the #Fatehgarh jail has been set on fire. Enormity of the damage not yet officially confirmed. #FatehgarhJail #Farrukhabad #UttarPradesh pic.twitter.com/YPUrjfd2oK
— Amar chouhan (@AMARONLY4INC) November 7, 2021
"अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच चल रही है...पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शिवम को गोली कैसे लगी."बवाल करने वालों में शिवम का भी नाम था रविवार को फतेहगढ़ जेल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने 28 कैदियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. ये मुकदमा हत्या का प्रयास करने और कर्मचारियों के काम में बाधा डालने और मारपीट करने से जुड़ी धाराओं में दर्ज किया गया था. इस FIR में कैदी शिवम का भी नाम था. अब SIT करेगी जांच फतेहगढ़ जेल में हुए बवाल की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है. एसआईटी का गठन राज्य जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने किया है. SIT टीम के मुखिया बीपी त्रिपाठी (उप महानिरीक्षक कारागार) होंगे. जबकि उत्तर प्रदेश राज्य जेल महानिदेशालय के वरिष्ठ अधीक्षक अमरीश गौड़ और फतेहगढ़ कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक पीके शुक्ला को बतौर सदस्य जांच टीम में शामिल किया गया है. इस बीच यूपी की तमाम जेलों की सुरक्षा और टाइट कर दी गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कारावास विभाग के सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन को सीसीटीवी कैमरा की मदद से कैदियों की लगातार निगरानी करने को कहा गया है. साथ ही बैरेक की कड़ाई से छानबीन की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यूपी सरकार के सख्त आदेश हैं कि फतेहगढ़ जेल जैसी घटना फिर नहीं होनी चाहिए.