The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Apple is manufacturing mobiles in India social media viral post is partially true

क्या ऐपल मेक इन इंडिया फोन बनाना शुरू कर चुका है?

सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है. पर इसका सच क्या है?

Advertisement
Img The Lallantop
ऐपल आईफोन एसई के बारे में ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है.
pic
कुमार ऋषभ
1 अक्तूबर 2018 (Updated: 1 अक्तूबर 2018, 12:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्या वायरल हो रहा है?
मेक इन इंडिया को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट में ऐपल कंपनी के मोबाइल आईफोन एसई के बॉक्स का फोटो लगा है. इस बॉक्स पर लिखा है डिजायंड बाई ऐपल इन कैलीफोर्निया, असेंबल्ड इन इंडिया. इसके साथ में इंग्लिश में लिखा है-
आईफोन अब मेड इन इंडिया है. सभी भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है और मेक इन इंडिया के लिए एक बड़ा बूस्ट है. 2012 में ऐपल मे कहा था कि भारत में कोई अवसर नहीं है. और अब 2018 में ऐपल का पहला मेड इन इंडिया आईफोन तैयार है. मोदी सरकार के मेक इन इंडिया को बधाई.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट.

पोस्टकार्ड फैंस नाम के एक पेज से यह फोटो शेयर हुआ. फेकन्यूज वेबसाइट पोस्टकार्ड का वॉटरमार्क इस फोटो पर लगा हुआ है. इसे अब 3,600 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है.
सच क्या है?
इसमें कई दावे हैं. सबको एक-एक कर जांचते हैं.
दावा- 1. आईफोन अब मेड इन इंडिया
यह दावा सही है. यह फोन असेंबल्ड इन इंडिया है. यह फोन डिजायन अमेरिका में हुआ है. इसके अंदर लगे पार्ट्स अलग-अलग देशों से आए हैं. इन्हें भारत में जोड़कर यह फोन बनाया गया है. मतलब यह फोन पूरी तरह से भारत में नहीं बनाया गया लेकिन इसका फाइनल प्रॉडक्ट यहीं बना है.
ऐपल आईफोन एसई के ऊपर लिखा हुआ असेंबल्ड इन इंडिया.
ऐपल आईफोन एसई के ऊपर लिखा हुआ असेंबल्ड इन इंडिया.

दावा-2. ऐपल का 2012 का बयान
इसमें दावा किया गया है कि ऐपल ने 2012 में कहा था कि भारत में कोई अवसर नहीं है. लेकिन यह ठीक नहीं है. 2012 में ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि हम भारत से प्यार करते हैं लेकिन अभी ऐपल को दूसरे देशों में ज्यादा संभावनाएं लग रही हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम भारत में रुचि नहीं ले रहे हैं. हम बहुत इंटरेस्टेड हैं.
दावा-3. 2018 में ऐपल का पहला मेड इन इंडिया फोन तैयार है
यह दावा तो सही है लेकिन साल गलत है. ऐपल की सहयोगी ताइवान की कंपनी विस्ट्रोन ने मई, 2017 में ही ऐपल एसई फोन का उत्पादन अपने बेंगलुरु प्लांट में शुरू कर दिया था. जून, 2018 से ऐपल ने भारत में आईफोन 6 एस का उत्पादन भी शुरू कर दिया है.
हमारी पड़ताल में इस पोस्ट में किए गए दावे कुछ ठीक और कुछ गलत निकले. ऐपल की सहयोगी विस्ट्रोन के प्लांट के विस्तार के लिए कर्नाटक सरकार ने 63 एकड़ जमीन आवंटित की है. इसमें बनने वाले प्लांट से करीब 6 हज़ार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. साथ ही आने वाले समय में भारत में मोबाइल का उत्पादन भी बढ़ेगा.


वीडियो-क्या महिलाओं ने मोदी चोर के पोस्टर नरेंद्र मोदी को दिखाए?

Advertisement