The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Annu kapoor says if Neoptism w...

अन्नू कपूर की दो टूक - 'अगर नेपोटिज़म होता, तो अमिताभ, सनी देओल के बेटे टॉम क्रूज़ बन जाते'

'प्रिविलेज फैमली में पैदा हुए हो तो भी टैलेंट मैटर करता है' - अन्नू कपूर.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
उमा
8 जुलाई 2020 (Updated: 8 जुलाई 2020, 11:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर नेपोटिज़म इस वक्त सबसे बड़ा और मेन मुद्दा बना हुआ है. हर कोई इसी पर बात कर रहा है. सुशांत के फैंस ने तो कई डायरेक्टर प्रड्यूसर पर नेपोटिज़म का आरोप तक लगाया है. अब इस रेस में अन्नू कपूर भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी नेपोटिज़म पर अपनी राय बताई है. एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने कहा कि अगर नेपोटिज़म काम करता, तो आज सनी देओल और अमिताभ बच्चन के बेटे भी टॉम क्रूज़ बन जाते. कई लोगों ने बिना कनेक्शन के ही अपना नाम बनाया है. अन्नू कपूर कहते हैं-

इस इंडस्ट्री में सब सही हो जाएगा, ऐसी उम्मीद करना मूर्खों के स्वर्ग में रहने जैसा है. अगर बॉलीवुड में नेपोटिज़म सच में काम करता है, तो वाशु भगनानी, सनी देओल, अमिताभ बच्चन, हैरी बावेजा जैसे दूसरे स्टार्स के बच्चे भी टॉम क्रूज़ की तरह स्टार होते. सच तो ये है कि ऐसा कुछ नही है. अगर आप प्रिविलेज फैमली में पैदा हुए हो तो भी टैलेंट मैटर करता ही है.

अन्नू ने कहा कि पक्षपात, पाखंड, भ्रष्टाचार भारतीय समाज के हिस्से हैं. फिल्म इंडस्ट्री भी इसी समाज का ही एक प्रोडक्ट है, इसलिए वहां भी ये एग्जिस्ट करता है. अन्नूकपूर ने नेपोटिज़म पर कहा कि,

किसी आर्किटेक्ट या डॉक्टर का बेटा, आर्किटेक्ट और डॉक्टर बन सकता है. लेकिन अगर एक एक्टर का बच्चा वही करे, तो हम नेपोटिज़म का रोना रोते हैं. एक माता-पिता अपने बच्चों को सही गाइडेंस देंकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं. तो इसमें गलत क्या है?

उनका कहना है कि इस लॉजिक के साथ लोगों को जज करना बंद करना चाहिए. क्योंकि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई लोगों ने इंडस्ट्री में बिना कनेक्शन के बड़ा काम किया है.


वीडियो देखें : म्यूज़िक इंडस्ट्री में नेपोटिज़म की बात पर सोनू निगम के बाद अब अमित त्रिवेदी भी बोल गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement