तो इसलिए हर बार शूट से पहले अपनी जेब चेक करते हैं अनिल कपूर
'जुदाई' फिल्म से जुड़ा है किस्सा.
Advertisement

बॉलीवुड के 'झक्कास' हीरो अनिल कपूर (फोटो- इंस्टाग्राम)
अनिल कपूर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा-Since then I always check the pockets before we start shooting 😂 https://t.co/E2b5PWVCMG
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 24, 2020
मैंने इसके बाद हर बार शूटिंग से पहले अपनी पॉकेट चेक की...साल 1997 में आई इस फिल्म का ये क्लिप आज अचानक वायरल होने लगा, जिस पर अनिल कपूर ने एक बात बताई है. अनिल कपूर ने बताया कि इस फिल्म के बाद से वो हर बार शूटिंग से पहले अपने जैकेट और शर्ट की जेब देखना नहीं भूलते थे. इस सीन को फिल्म में वैसा ही रखा गया अनिल को चश्मा एडजस्ट करने के लिए खूबसूरत उर्मिला मातोंडकर से भी नज़रें हटानी पड़ती हैं. मगर बाद में चीज़ें ठीक हो जाती है. कमाल की बात तो ये है कि इस सीन को फिल्म में भी सेम टू सेम रखा गया. न तो इसे री-शूट किया गया, न ही इसमें कोई एडिटिंग हुई. आज भी आप ये गाना देखेंगे, तो अनिल कपूर चश्मा रखने की जद्दोजहद करते दिखाई देंगे. 'जुदाई' फिल्म का वो गाना भी देख लीजिए- 'जुदाई' फिल्म के बारे में जान लीजिए इसमें अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर के साथ श्रीदेवी नज़र आई थीं. ये फिल्म साल 1994 की तेलुगू फिल्म 'शुभलागमन' की हिंदी रीमेक थी. 'जुदाई' 1997 की सातवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
वीडियो: कंगना रनौत: 'क्वीन' से उम्मीद जगाने वाली एक्ट्रेस, महज़ एक कागज़ी फूल बनकर रह गईं