The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Amit Shah, Mukesh Ambani's sec...

अमित शाह और मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी क्यों बदली गई है?

NSG ने पर्सनल सिक्योरिटी देने से मना किया था.

Advertisement
Img The Lallantop
अमित शाह और मुकेश अंबानी को 2014 से CRPF सिक्योरिटी दे रहा है.
pic
प्रवीण
7 दिसंबर 2017 (Updated: 7 दिसंबर 2017, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश में इन दिनों दो ही लोग सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट हैं. समझ लो. पहले हैं बीजेपी के मुखिया अमित शाह. दूसरे हैं जियो सिम वाले मुकेश अंबानी. दोनों ही VVIPs की लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं. अब तक दोनों की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) की तैनाती थी. मगर अब होम मिनिस्ट्री ने VVIPs की सुरक्षा का जिम्मा अगले साल के अंत तक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) और CISF को सौंपने का फैसला किया है. होम मिनिस्ट्री ने एक नोट में लिखा है कि निजी सुरक्षा दायित्वों की मंत्रालय ने समीक्षा की है. CRPF और ITBP को चरणबद्ध ढंग से निजी सुरक्षा के काम से हटाया जाएगा. ये काम CISF के स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SSG) को सौंपा जाएगा जिसे विशेष तौर पर इसी के लिए बनाया गया है. CRPF की VVIP सुरक्षा वाली लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिनेश्वर शर्मा, लालू प्रसाद, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी आते हैं. CRPF को VVIPs सुरक्षा की जिम्मेदारी 2014 में सौंपी गई थी. बता दें कि तब NSG ने व्यक्तियों की निजी सुरक्षा के लिए अपने ब्लैक कैट कमांडो की सेवाएं देने में हिचकिचाहट दिखाई थी. amit-shah-ap18917.jpg.image.975.568 CRPF के मुकाबले ITBP के पास सिर्फ 17 हाई प्रोफाइल हस्तियों की सुरक्षा का जिम्मा है. इनमें जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक़ अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीपीआईएम नेता यूसुफ तारिगामी शामिल हैं. ITBP नब्बे के दशक में अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने की घटना के बाद से वीवीआईपी को सुरक्षा मुहैया करा रही है. NSG के पास अति जोखिम वाले 14 VVIPs की सुरक्षा का जिम्मा है. हाल ही में लालू प्रसाद की सुरक्षा से ब्लैक कैट्स को हटा लिया गया. NSG के स्पेशल रेंजर्स ग्रुप (SRG) में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) और राज्यों की पुलिस फोर्स से जवानों को डेप्युटेशन पर लिया जाता है. ब्लैक कमांडो फोर्स का गठन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किया गया था.

ये भी पढ़ें-

ताजमहल भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है, ये रहे 10 सुबूत!

ये है ताजमहल के बनने की असली कहानी

वाह ताज से आह ताज! अमां इतनी मारामारी क्यों जनाब?

फॉरेन इनवेस्टमेंट के लिए ना बन जाए ‘आह ताज’, इसलिए योगी सरकार कह रही ‘वाह ताज’

मुग़लों के बारे में वो झूठ, जिसे बार-बार दोहराकर आपको रटाया जा रहा है’

इस मस्जिद में ऐसा क्या खास है कि मोदी जापान के पीएम शिंजो को लेकर वहां जा रहे हैं?

भगवा दुपट्टा नहीं, ये चीजें लेकर ताजमहल में घुसना वाकई प्लान चौपट कर सकता है

मुगलों की वो 5 उपलब्धियां, जो झूठ हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement