इस कॉमिक्स में आमिर का रेप होते क्यों दिखाया गया है?
कुछ लोग आमिर खान के 'इनटॉलरेंस' वाले बयान से ऐसे चिढ़े कि बेहूदगी की हदें पार कर दीं.
Advertisement

फोटो - thelallantop

'बस भी करो किरन' का एक हिस्सा
readwhere.com पर मौजूद इस कॉमिक्स का कवर भी निहायत घटिया है. हालांकि इसे अपलोड करने वाले यह तर्क देते हैं कि उन्होंने आमिर की आने वाली फिल्म 'दंगल' को ध्यान में रखते हुए यह कवर बनाया है और आमिर-अनुपम के बीच फाइट दिखाई है. कहने को कॉमिक्स के संवाद द्विअर्थी कहे जा सकते हैं, लेकिन उनका एक ही मतलब निकलता है.

'बस भी करो किरन' का एक और हिस्सा
इस कॉमिक्स में अनुपम खेर के अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल गांधी और अनिल अंबानी जैसे नामी कैरेक्टर हैं. इन लोगों से भी भद्दी बातें कहते दिखाया गया है.

'बस भी करो किरन' में कुछ और नामी चेहरे
कॉमिक्स को रीडव्हेयर की वेबसाइट पर boltikahani.com नाम के पब्लिशर ने डाला है. इस पब्लिशर की इस वेबसाइट पर केवल यही एक कॉमिक्स है.
boltikahani.com पर कॉमिक्स का फोटो लगा है. उस फोटो को क्लिक करने पर bollydhamaal.com का पेज खुलता है, जहां कॉमिक्स का यूट्यूब वीडियो दिखता है. वीडियो में कॉमिक्स के फोटो हैं और कैरेक्टर्स जैसी आवाज इस्तेमाल की गई है. यूट्यूब पर यह वीडियो HindiAudiostories नाम के अपलोडर ने डाला है. यानी मामला काफी घनचक्कर वाला है.
रीडव्हेयर के एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड एक लाख से पांच लाख के बीच है. यानी यह माना जा सकता है कि यह अच्छी-खासी चर्चित वेबसाइट है और इसकी पहुंच भी काफी लोगों तक है.
ये भी पढ़ें:
देश के खिलाफ बोलने वालों को सबक सिखाने की जरूरत: मनोहर पर्रिकर