The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • amir khan and kiran rao disgraced in a sexually explicit comic strip

इस कॉमिक्स में आमिर का रेप होते क्यों दिखाया गया है?

कुछ लोग आमिर खान के 'इनटॉलरेंस' वाले बयान से ऐसे चिढ़े कि बेहूदगी की हदें पार कर दीं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
1 अगस्त 2016 (Updated: 1 अगस्त 2016, 04:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ईपेपर और ई-बुक्स वाली एक चर्चित वेबसाइट पर एक कॉमिक्स फ्री में मौजूद है. इस कॉमिक्स में आमिर खान और उनकी पत्नी को कैरेक्टर बनाकर बेहद बेहूदगी की गई है. कॉमिक्स का नाम है - बस भी करो किरन.
'बस भी करो किरन' का एक हिस्सा
'बस भी करो किरन' का एक हिस्सा

readwhere.com पर मौजूद इस कॉमिक्स का कवर भी निहायत घटिया है. हालांकि इसे अपलोड करने वाले यह तर्क देते हैं कि उन्होंने आमिर की आने वाली फिल्म 'दंगल' को ध्यान में रखते हुए यह कवर बनाया है और आमिर-अनुपम के बीच फाइट दिखाई है. कहने को कॉमिक्स के संवाद द्विअर्थी कहे जा सकते हैं, लेकिन उनका एक ही मतलब निकलता है.
'बस भी करो किरन' का एक और हिस्सा
'बस भी करो किरन' का एक और हिस्सा

इस कॉमिक्स में अनुपम खेर के अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल गांधी और अनिल अंबानी जैसे नामी कैरेक्टर हैं. इन लोगों से भी भद्दी बातें कहते दिखाया गया है.
'बस भी करो किरन' में कुछ और नामी चेहरे
'बस भी करो किरन' में कुछ और नामी चेहरे

कॉमिक्स को रीडव्हेयर की वेबसाइट पर boltikahani.com नाम के पब्लिशर ने डाला है. इस पब्लिशर की इस वेबसाइट पर केवल यही एक कॉमिक्स है.
boltikahani.com पर कॉमिक्स का फोटो लगा है. उस फोटो को क्लिक करने पर bollydhamaal.com का पेज खुलता है, जहां कॉमिक्स का यूट्यूब वीडियो दिखता है. वीडियो में कॉमिक्स के फोटो हैं और कैरेक्टर्स जैसी आवाज इस्तेमाल की गई है. यूट्यूब पर यह वीडियो HindiAudiostories नाम के अपलोडर ने डाला है. यानी मामला काफी घनचक्कर वाला है.
रीडव्हेयर के एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड एक लाख से पांच लाख के बीच है. यानी यह माना जा सकता है कि यह अच्छी-खासी चर्चित वेबसाइट है और इसकी पहुंच भी काफी लोगों तक है.


ये भी पढ़ें:
देश के खिलाफ बोलने वालों को सबक सिखाने की जरूरत: मनोहर पर्रिकर

Advertisement