The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Allahabad High Court dismisses...

कोर्ट ने NEET अभ्यर्थी आयुषी पटेल की 'फटी हुई OMR शीट' वाली याचिका खारिज कर दी, कहा- 'डॉक्यूमेंट्स जाली हैं'

Allahabad High Court के आदेश पर NTA ने मूल OMR पेश की. इसमें बताया गया कि OMR शीट को कोई नुक़सान नहीं हुआ था. इस पर कोर्ट ने मामले को 'जाली दस्तावेजों' वाला बताते हुए Ayushi Patel की याचिका ख़ारिज कर दी.

Advertisement
NEET aspirant Ayushi Patel
हाई कोर्ट ने आयुषी पटेल की याचिका को ख़ारिज कर दी. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
19 जून 2024 (Updated: 19 जून 2024, 03:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NTA की NEET UG 2024 परीक्षा के नतीजे 4 जून को जारी किए गए थे. इसके बाद से नतीजों को लेकर बवाल जारी है. बीते दिनों लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल ने NTA के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी. छात्रा आयुषी पटेल का आरोप था कि उसकी आंसर शीट (OMR) फटी हुई थी. इस पर अब इलाहाबाद हाई कोर्ट का फ़ैसला आया है. हाई कोर्ट ने आयुषी पटेल की याचिका ख़ारिज कर दी है (Allahabad HC dismissed petition filed by NEET aspirant Ayushi Patel). कोर्ट ने इस मामले में आयुषी के दावों में विसंगतियां पाई हैं.

कोर्ट के आदेश पर NTA ने मूल OMR पेश की. इसमें बताया गया कि OMR शीट को कोई नुक़सान नहीं हुआ था. इसके बाद कोर्ट ने इसे 'जाली दस्तावेजों' का मामला बताया और याचिका ख़ारिज कर दी. NTA ने कोर्ट में आयुषी के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस पर कोर्ट ने कहा कि NTA कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. याचिकाकर्ता ने जाली दस्तावेज पेश किए हैं. ऐसी स्थिति में ये कोर्ट NTA को छात्रा के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने से नहीं रोक सकती. वहीं, आयुषी के वकील ने याचिका वापस लेने की बात कही. इसे कोर्ट ने मान लिया. इससे पहले NTA ने आयुषी के दावों का खंडन किया था. NTA ने बताया था कि उनका वास्तविक स्कोर दावे से कम था और OMR शीट सही थे.

इससे पहले दायर याचिका में आयुषी ने अपनी OMR शीट का मैन्युअल मूल्यांकन, NTA के ख़िलाफ़ जांच और चल रही एडमिशन काउंसलिंग को रोकने की मांग की थी. आयुषी ने आरोप लगाया था कि NTA फटी हुई OMR शीट के कारण उसका रिजल्ट जारी नहीं कर पाई. आंसर-की (Answer Key) से मिलाने पर उनके हिसाब से उन्हें 715 नंबर मिलने चाहिए थे, क्योंकि उनका सिर्फ़ एक ही जवाब गलत था. जबकि उन्हें दूसरे एप्लिकेशन नंबर के साथ सिर्फ़ 335 अंक मिले. इस वजह से उन्होंने एजेंसी को मेल किया कि उनकी आंसर शीट दिखाई जाए.

ये भी पढ़ें - NEET 2024: जांच टीम ने 9 परीक्षार्थियों को सबूतों के साथ बुलाया!

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर उन्होंने ये दावे किए. उनका ये आरोप ये 2024 NEET-UG परीक्षा में 'अनियमितताओं' को लेकर चल रहे विवाद के बीच चर्चा में आ गया. आयुषी पटेल का वायरल वीडियो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शेयर किया था. उन्होंने एग्जाम रिजल्ट में विसंगतियों के दावों का समर्थन किया था. गांधी ने सरकार से ‘अपना लापरवाह रवैया छोड़ने’ और कथित पेपर लीक और अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया था.

आयुषी पटेल की याचिका हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. पूनावाला ने प्रियंका पर ही ‘फर्जीवाड़ा करने’ और ‘झूठ को बढ़ावा देने’ का आरोप लगा दिया. उन्होंने प्रियंका से माफी मांगने को कहा और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की भी मांग की.

वीडियो: NEET एग्जाम मामले में अहम सुराग, परीक्षा से पहले बंटे थे लाखों रुपये के चेक

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement