The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • all about MP Jayadev Galla who started Lok Sabha session of No-Confidence Vote against Modi government

कौन हैं करोड़पति सांसद जयदेव गल्ला, जिन्होंने आज लोकसभा में बहस की शुरुआत की?

पहली बार संसद आने वाले जयदेव ने 2014 के चुनाव में 683 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी.

Advertisement
Img The Lallantop
बहस के दौरान जयदेव गल्ला
pic
मनदीप
20 जुलाई 2018 (Updated: 20 जुलाई 2018, 11:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आज लोकसभा में बहस की शुरुआत हुई तो एक सांसद धड़ाधड़ अमरीकन अंग्रेजी बोलते सुनाई दिए. वो सांसद हैं जयदेव गल्ला. जयदेव आंध्र प्रदेश के गुंटूर से टीडीपी सांसद हैं. अपनी उम्र के शुरूआती साल विदेश में बिताकर लौटे हैं. अमीर सांसदों की कतार में जयदेव ने 2014 के चुनाव में 683 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी. अमेरिका में पले-पढ़े जयदेव करीब तीन दशक पहले भारत आए और करीब आधी जिंदगी बिताने के बाद राजनीति के मैदान में उतरे हैं.
अपने पिताजी के साथ जयदेव
अपने पिताजी के साथ जयदेव

पेशे से व्यवसायी जयदेव अमर राजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जिसकी शुरुआत इनके पिताजी ने की थी. इनके पिता रामचंद्र नायडू भी अमेरिका में ही पढ़े और करीब बीस साल वहीं काम करने के बाद वतन वापस लौट आए. वापस लौटे तो अमर राज ग्रुप ऑफ कंपनीज की शुरुआत की जिसका टर्नओवर आज करीब छह हजार करोड़ रुपए है. पिता के नक़्शे-क़दमों पर चलते हुए जयदेव ने भी कम्पनी को खूब ऊपर उठाया है.
जयदेव को व्यवसायी विरासत पिता की ओर से मिली है तो राजनीति की अपनी मां से. उनकी मां अरुणा भी अमेरिका में पढ़ीं और शादी के बाद राजनीति में कदम रखा. कांग्रेस से विधायक और मंत्री रही अरुणा ने हाल ही में टीडीपी का चोला ओढ़ा है.
अपनी पत्नी पद्मावती के साथ जयदेव गल्ला
अपनी पत्नी पद्मावती के साथ जयदेव गल्ला

चित्तूर के धनपति घराने के वारिस जयदेव की शादी भी खासी चर्चित रही है. उनकी शादी तेलुगु फिल्म स्टार कृष्णा की बेटी पद्मावती से हुई है. उनके साले महेश बाबू भी वहां के चर्चित फिल्म स्टार हैं. जयदेव और पद्मावती के दो बेटे भी हैं. उनके बेटे अशोक गल्ला कुछ महीने पहले तुर्किश फिल्म में काम करने के कारण चर्चा में रहे थे.
चंद्रबाबू नायडू के साथ जयदेव गल्ला
चंद्रबाबू नायडू के साथ जयदेव गल्ला.

बेशक जयदेव का राजनैतिक सफ़र अभी छोटा है लेकिन बहस की शुरुआत करने के बाद से ही उन्हें टीडीपी से बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. कयास लगाए भी क्यों न जाएं, आखिर उनकी चंद्रबाबू नायडू से  नजदीकियां जगज़ाहिर हैं.


ये भी पढ़ें-
निदा ख़ान को मज़हब से निकालने वाले इन मुफ़्ती जैसे लोग ही इस्लाम के असली दुश्मन हैं

कार दौड़ाने में अपने मंत्रियों से पिछड़ गए हैं हरियाणा के सीएम खट्टर !

आज देख ही ली जाएं ‘विकास’ और ‘इंसान’ के बीच टूट चुके पुल की चुनिंदा तस्वीरें

‘ताजमहल ध्वस्त हो गया तो कौन दुखी होगा और कौन खुश होगा?’

देखिए- दी लल्लनटॉप शो। 18 जुलाई। Episode 3

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement