The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Akshay Kumar to play a Bihari character in Aanand L.Rai's next Atrangi Re also stars Dhanush and Sara Ali Khan

ऋतिक के बाद अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म में बनेंगे बिहारी!

इस फिल्म में उनका लुक भी कतई अलग और मज़ेदार होने वाला है.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'अतरंगी रे' में पहली बार अक्षय सारा और धनुष एक साथ नज़र आएंगे.
pic
श्वेतांक
20 फ़रवरी 2020 (Updated: 20 फ़रवरी 2020, 10:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'ज़ीरो' की अपार असफलता के बाद आनंद एल. रॉय अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. 'अतरंगी रे' नाम की. सोशल मीडिया पर एक फोटो डालकर इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई. जो फोटो थी, उसमें फिल्म की लीड स्टारकास्ट नज़र आ रही थी. यानी अक्षय कुमारा, सारा अली खान और धनुष. बाद में एक म्यूज़िकल सा टीज़र भी आया. पहले फिल्म के बारे में सिर्फ ये बताया गया था कि ये क्रॉस कल्चर के बारे में यानी दो अलग-अलग तहज़ीबों के बारे में बात करेगी. बेसिकली ये बताएगी कि नॉर्थ और साउथ इंडिया में प्यार को कितने अलहदा तरीके से देखा जाता है. फिल्म में सारा बनेंगी बिहारी लड़की. धनुष तमिल लड़के के किरदार में दिखेंगे. और अक्षय का फिल्म में कैमियो होगा. ये पहले की बात थी. लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसमें ये पूरा मामला चेंज हो गया है.
मुंबई मिरर में उनके सूत्रों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट
के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय कुमार का गेस्ट अपीयरेंस नहीं होगा. अक्षय फिल्म में लीड रोल करेंगे. धनुष के साथ. और सारा इन दोनों लड़कों से प्यार करेंगी. अलग-अलग किरदारों में. यानी सारा अली खान 'अतरंगी रे' में डबल रोल करेंगी. फिल्म में अक्षय का किरदार एक बिहारी लड़के का होगा. धनुष 'रांझणा' की ही तरह इस बार भी एक हिंदी फिल्म में तमिलियन किरदार में दिखाई देंगे. दो अलग-अलग दौर में चलने वाली इस फिल्म को नॉन-लीनियर तरीके से बनाया जाएगा. यानी एक ही कहानी लयबद्ध तरीके से चलती नहीं जाएगी. दोनों प्रेम कहानियां एक दूसरे को रोककर फिल्म में अपनी जगह बनाएंगी. जैसे 'लव आज कल' थी. फिल्म का टीज़र आप यहां देख सकते हैं:

आनंद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार शुरुआती 10 मिनट फिल्म की कहानी सुनने के बाद ही इस में काम करने को तैयार हो गए थे. इस फिल्म से अक्षय सिर्फ बतौर एक्टर ही नहीं जुड़े हैं. वो 'अतरंगी रे' को आनंद एल. राय और टी-सीरीज़ वाले भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म में म्यूज़िक होगा ए.आर. रहमान का. 'अतरंगी रे' को लिखा है हिमांशु शर्मा ने. वो पहले 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' सीरीज़ और 'ज़ीरो' जैसी फिल्में लिख चुके हैं. और डायरेक्ट करेंगे स्वयं आनंद एल. राय.
यही फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी.
यही फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी.

'अतरंगी रे' में पहली बार ऐसा होगा, जब अक्षय कुमार कोई बिहारी किरदार निभाएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका लुक भी काफी अलग और इंट्रेस्टिंग रहने वाला है. अब तक आनंद की अधिकतर फिल्में भी यूपी में ही सेट रही हैं, हालांकि उनकी सबसे सफल फिल्म में एक बिहारी किरदार था. खैर, 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू होगी मार्च में धनुष और सारा के साथ. अप्रैल के अराउंड फिल्म की कास्ट एंड क्रू से अक्षय जुड़ेंगे. इस दौरान फिल्म की टीम बिहार और मदुरई में शूट करेगी. प्लानिंग ये है कि फिल्म की शूटिंग वगैरह जुलाई तक निपटा दी जाए, ताकि 'अतरंगी रे' 2021 वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ के लिए तैयार रहे.


वीडियो देखें: अक्षय कुमार के निरमा ऐड में लोगों को ऐसा क्या दिखा कि 'बायकॉट निरमा' ट्रेंड करने लगा?

Advertisement