'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार का ये लुक देखकर लगता है कुछ गजब होने वाला है
फिल्म एक मर्डर के बदले की कहानी है.
Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' का पोस्टर.
अक्षय कुमार की एक फिल्म आ रही है. नहीं-नहीं हम यहां 'हाउसफुल 4' की बात नहीं कर रहे. यहां बात हो रही है 'लक्ष्मी बॉम्ब' की. उनकी ये फिल्म अगले साल यानी 2020 में 5 जून के दिन रिलीज होगी. अभी तो फिल्म मेकिंग की प्रोसेस में है. हां, तो अभी अपडेट ये है कि इसका एक पोस्टर आया है. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्टर में वो देवी की मूर्ति के सामने साड़ी पहनकर खड़े हैं.पोस्टर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,
'नवरात्रि में आप अपने अंदर की देवी को नमन करते हैं. और असीम शक्ति को सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर मैं अपने लक्ष्मी लुक की तस्वीर शेयर कर रहा हूं. एक ऐसा किरदार जिसके लिए मैं एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी हूं. लेकिन असली जिंदगी तो तभी शुरू होती है जब आप अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलते हो. है न?'
इससे पहले भी अक्षय कुमार ने इस फिल्म की एक झलक शेयर की थी. उन्होंने इस साल मई में एक तस्वीर डाली थी. जिसमें वो आंखों में काजल लगाते दिख रहे थे. बताया था कि फिल्म 5 जून 2020 के दिन रिलीज होगी. और इसमें कियारा आडवाणी भी हैं.Navratri is about bowing to the inner goddess and celebrating your limitless strength.On this auspicious occasion,I am sharing with you my look as Laxmmi.A character I am both excited and nervous about... but then life begins at the end of our comfort zone...isn’t it? #LaxmmiBomb
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2019
pic.twitter.com/TmL9U1OXdk
Bringing you one bomb of a story,#LaxmmiBomb
starring @Advani_Kiara
& yours truly!Bursting in cinemas on 5th June,2020 Fox Star Studios Presents A Cape of Good Films Production in association with Shabinaa Entertainment & Tusshar Entertainment House Directed by Raghava Lawrence pic.twitter.com/vlXyK4HkNE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 18, 2019
फिल्म का पोस्टर देखकर एकदम से 'संघर्ष' फिल्म की याद आई. जिसमें आशुतोष राणा साड़ी में इंटेंस लग रहे थे.

'संघर्ष' में आशुतोष राणा का लुक.
अब थोड़ा लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म के बारे में भी जान लीजिए-
साल 2011 में एक तमिल फिल्म आई थी. नाम था 'मुनी 2: कंचना'. 'लक्ष्मी बॉम्ब' इसी फिल्म का हिंदी रिमेक है. इस तमिल फिल्म में एक ट्रांसजेंडर औरत को कुछ लोग मार देते हैं. उसकी आत्मा भटकती रहती है. वो अपनी मौत का बदला लेना चाहती है. इसलिए एक सीधे-सादे आदमी के शरीर पर कब्जा करती है. फिर उसके सहारे अपने हत्यारों को मारती है.
लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं. 'मुनी 2: कंचना' को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूस किया था और कहानी भी लिखी थी. एक्टिंग भी की थी.
वीडियो देखें: