The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Akshay Kumar got trolled on tw...

'OMG' प्रमोशन में भगवान पर दूध बर्बाद ना करने की बात कही थी, अब खुद वही करने लगे अक्षय

सोशल मीडिया पर अक्षय का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय अपनी पुरानी फिल्म 'Oh My God' के प्रमोशन के दौरान मंदिरों में पूजा करने की जगह, गरीबों की मदद करने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
akshay kumar's movie OMG and Samrat Prithviraj poster
फिल्म 'ओह माइ गॉड' का पोस्टर (बाएं), सोमनाथ मंदिर में पूजा करते अक्षय और मानुषी (दाएं) (तस्वीरें सोशल मीडिया से साभार हैं)
pic
आयूष कुमार
4 जून 2022 (Updated: 4 जून 2022, 02:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की चर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) शुक्रवार 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने डेब्यू किया है. मूवी की सफलता के लिए अक्षय कुमार जी जान से प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इतिहास को लेकर एक विवादित बयान भी दे दिया है. खूब पूजा-पाठ भी कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय अपनी पुरानी फिल्म 'Oh My God' के प्रमोशन के दौरान मंदिरों में पूजा करने की जगह, गरीबों की मदद करने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.  

पुराने वीडियो में क्या है? 

ट्विटर पर ये वायरल वीडियो पत्रकार संकेत उपाध्याय ने शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में दो वीडियो का कोलाज बनाया गया है. जहां पहले वीडियो में 'OMG' फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार की दो क्लिप्स को जोड़ कर दिखाया गया है, वहीं दूसरे वीडियो में वो गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा करते हुए दिख रहें हैं. वायरल वीडियो की पहली क्लिप में अक्षय बोल रहे हैं,

“हम भगवान पर कितना सारा दूध और तेल बर्बाद करते हैं. ऐसा कहां लिखा है कि भगवान ने ये कहा हो कि 'मेरे को दूध देना' और हनुमान ने कहा कि 'मेरे को तेल डाल'. मैं जब भी मंदिर में जाता हूं, देखता हूं कि वहां चीजों की बहुत बर्बादी हो रही है. हमें इस सोच को विकसित करना है कि ऐसे काम करने बंद करें, और चीजों को प्रैक्टिकली देखें”

इसी वीडियो की दूसरी क्लिप में वो कह रहे हैं,   

"भगवान शिव पर इतना सारा दूध क्यों बर्बाद करना. मैं हर छह महीने में एक बार वैष्णो देवी जाता था, और 2-3 लाख रुपए खर्च करता था. एक दिन मैंने सोचा कि अगर मैं इन 3 लाख रुपयों को किसी गरीब या जरुरतमंद को दे दूं, तो मुझे तो वैष्णो देवी के दर्शन उस गरीब के अंदर ही हो जाएंगे."

वहीं दूसरी वीडियो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म पृथ्वीराज की सफलता के लिए मानुषी छिल्लर के साथ सोमनाथ मंदिर में पूजा करते हुए दिखाई दे रहें हैं. वो मानुषी के साथ शिवलिंग पर दूध, दही और फूल चढ़ाते हुए दिख रहे हैं. 

यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 

फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से भी मुलाकात की. साथ ही मूवी रिलीज होने से एक दिन पहले अक्षय ने यूपी की पूरी कैबिनेट को स्पेशल स्क्रीनिंग कर मूवी भी दिखाई है. इसके बाद सीएम के आदेश पर अक्षय की इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. उन्होंने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी किया है.

फिल्म को मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया है.

वीडियो: ‘पृथ्वीराज’ फिल्म में इतिहास के वो किरदार दिखेंगे, जिनके बारे में ज्यादा नहीं सुना

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement