टिक-टॉक वीडियो में साम्प्रदायिकता भड़काने मामले में एजाज़ खान गिरफ्तार
लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज़ अंसारी से लेकर टिक-टॉक सेलेब्रिटी फैज़ू को सपोर्ट करने के चक्कर में फंसे एजाज़.
Advertisement

पुलिस के साथ जाते एजाज़ खान. और दूसरी तस्वीर में फैज़ल के साथ मुंबई पुलिस का मज़ाक उड़ाते हुए.
1) 18 जून को झारखंड के सरायकेला खरसावां ज़िले में तबरेज़ अंसारी नाम के एक 22 के लड़के को भीड़ ने चोरी के आरोप में पकड़ा. इसके बाद उसे एक खंभे से बांधकर पीटा गया. भीड़ उससे 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' का नारा लगवाना चाहती थी. इस घटना के चार दिन बाद तबरेज़ की मौत हो गई.

झारखंड में लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज़ अंसारी
2) तबरेज़ की लिंचिंग के विरोध में टिक-टॉक पर 07 टीम ने एक वीडियो अपलोड किया. इस टीम में पांच लड़के हैं- फैज़ल, हसनैन, फैज़, अदनान और सादन. ये लोग टिक-टॉक वीडियोज़ बनाते हैं. इस टीम को टिक-टॉक पर तकरीबन चार करोड़ लोग फॉलो करते हैं. ये कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो अपलोड किया गया फैज़ल के चैनल 'मिस्टर फैज़ू' से. फैज़ू टिक-टॉक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किया जाने वाला सेलेब्रिटी है. उसे तकरीबन 21 मिलियन यानी दो करोड़ से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं.

टिक-टॉक सेलेब्रिटीज़ फैज़ल और उनकी टीम, जिसे वो '07' बुलाते हैं.
3) इस ग्रुप ने जो वीडियो अपलोड किया उसमें इन्होंने कहा था कि बेगुनाह तबरेज़ की हत्या के बाद अगर तबरेज़ का बेटा बड़ा होकर बदला लेगा, तो मुस्लिमों को आतंकवादी मत कहिएगा. इस वीडियो को लेकर इंटरनेट दो पाटों में बंट गया. एक इनकी वकालत में दूसरा इनके विरोध में. यहां से सीन में आते हैं एजाज़ खान, जो इन लड़कों की वकालत करने वाली जमात में थे.

टीम '07' के मेंबर्स के साथ एजाज़ खान.
4) 8 जुलाई को शिव सेना के आईटी सेल चीफ रमेश सोलंकी ने इस ग्रुप के खिलाफ मुंबई के एलटी रोड थाने में कंप्लेन दर्ज करवा दी. वीडियो में भड़काऊ और हिंसा को शह देने वाले कॉन्टेंट को देखकर मुंबई पुलिस हरकत में आ गई. कुछ ही घंटे बाद ये वीडियो सोशल मीडिया से हट गया. लेकिन तब तक ये कई लाख बार देखा जा चुका था. बाद में टिक-टॉक ने फैज़ल समेत इस ग्रुप के तीन लोगों के अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए.
Filed complaint against @mr_faisu_07
— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) July 8, 2019
n his gang with @CMOMaharashtra
@CPMumbaiPolice
@MumbaiPolice
for inciting people n justifying violence,terrorism Hope to see action soon @narendramodi
@AmitShah
@AUThackeray
@ippatel
@ShefVaidya
@SureshChavhanke
@UnSubtleDesi
@TajinderBagga
pic.twitter.com/QZhSjqaE1x
5) एजाज़ ने इन लड़को को सपोर्ट करते हुए फैज़ल के साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें ये दोनों मुंबई पुलिस का मज़ाक बना रहे थे. इस वीडियो में हिंदी फिल्मों के डायलॉग के पीछे छिपकर ये लोग पुलिस का मज़ाक उड़ा रहे थे. और इस वीडियो का कैप्शन था- ''वारंट लाया है रमेश सोलंकी?''
6) इसके बाद एजाज़ का एक और वीडियो वायरल होना शुरू हुआ. इसमें वो नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फड़नवीस से मॉब लिंचिंग के खिलाफ कुछ एक्शन लेने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो में एजाज़ ने कहा कि उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री लिंचिंग और लोगों से धार्मिक नारे लगवाने के वालों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि ये उनके खास लोग हैं. इससे पहले भी एजाज़ ने 28 जून को एक वीडियो बनाकर मुसलमानों से सड़क पर उतरकर मॉब लिंचिंग का विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी.

अपने एक लाइव वीडियो के दौरान एजाज़ खान.
7) इन्हीं वायरल वीडियोज़ में साम्प्रदायिकता और हिंसा भड़काने मामले में एजाज़ खान को मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एजाज़ पर आईपीसी की धारा 153 ए और धारा 67 लगाई गई है. उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब एजाज़ को गिरफ्तार किया गया. कॉन्ट्रोवर्सी एजाज़ का सेकंड नेम है. पिछले साल अक्टूबर में उन्हें नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट ने ड्रग्स के साथ पकड़ा था.

पिछली बार पुलिस की गिरफ्त में आए एजाज़ खान.
8) एजाज़ अलग वजहों से कई बार पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. 2017 में पुलिस ने उनके घर में ड्रग्स सप्लाई करने के शक में छापा मारा था. इसके अलावा 2016 में वो एक हेयरस्टाइलिस्ट को भद्दे मैसेज और फोटो भेजने के मामले में भी गिरफ्तार किए गए थे. और अब ये.
9) एजाज़ बिग बॉस के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वो संजय दत्त के साथ फिल्म 'लम्हा', विवेक ओबेरॉय के साथ 'रक्तचरित्र' और अमिताभ बच्चन के साथ 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'रहे तेरा आशीर्वाद', 'खतरों के खिलाड़ी', 'कॉमेडी क्लासेज़' और 'सावधान इंडिया' जैसे कई टीवी शोज़ में नज़र आ चुके हैं.
वीडियो देखें: