7 मार्च 2017 (Updated: 7 मार्च 2017, 10:31 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
जबसे रिलायंस ने जियो की सर्विसेज़ की शुरुआत की है, टेलीकॉम ऑपरेटर्स इस जुगाड़ में हैं कि वो भी कैसे रेस में शामिल हो जाएं. वो रेस जो जियो ने अकेले ही शुरू की है. 31 मार्च तक का समय है. उसके बाद से सभी रजिस्टर्ड यूज़र्स रिलायंस जियो के अनलिमिटेड डाटा, कॉल्स मिलेंगे. जिसके लिए उन्हें साइन-अप करना होगा और एक बहुत ही छोटे अमाउंट का भुगतान करना होगा.
अब इस दौड़ में शामिल होने के लिए एयरटेल ने भी फील्डिंग लगा दी है. एयरटेल के पोस्टपेड कस्टमर्स को ई-मेल मिलने शुरू हो गए हैं. उसमें लिखा है कि उन्हें 13 मार्च से फ्री डाटा मिलेगा. हालांकि ये कहीं भी साफ़ नहीं किया है कि कितना मिलेगा. और ये प्लान कब तक चलेगा. लेकिन इतना ज़रूर है कि डाटा मिलेगा. इसे नाम दिया गया है 'एयरटेल सरप्राइज़'. वैसे असली सरप्राइज़ तो रिलायंस जियो ने इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को दिया है वरना एक-एक बाइट का रुपिया वसूलने वाली ये कम्पनियां काहे फ्री में डाटा बांटने लगतीं?
इस सुविधा को पाने के लिए एक टंटा करना पड़ेगा. आपको अपने फ़ोन में माय-एयरटेल ऐप डाउनलोड करना होगा. उसी में ये मालूम चलेगा कि किसको कितना फ्री डाटा मिला है.
ईमेल में जो लिखा है उसका तर्जुमा कुछ ऐसा बैठता है, "हम आपके लिए फ्री डाटा भेज रहे हैं जिससे आप इंडिया के सबसे तेज़ नेटवर्क को थोड़ा और एन्जॉय कर सकें. आप इस सरप्राइज़ का आनंद 13 मार्च से अपने फ़ोन में माय-एयरटेल ऐप डाउनलोड करके ले सकते हैं."
इससे पहले वोडाफ़ोन और आईडिया ने भी नए डाटा प्लान्स लांच किये हैं लेकिन वो सिर्फ प्रीपेड तक ही लिमिटेड हैं. पोस्टपेड़ कस्टमर्स के लिए कोई प्लान नहीं आया था. इस क्रम में एयरटेल पहली कम्पनी है जो पोस्टपेड़ यूज़र्स को एंटरटेन कर रही है.
ये भी पढ़ें: