The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Airforce released first notifi...

अग्निपथ: एयरफोर्स ने निकाली भर्ती, नौकरी तक 48 लाख का बीमा, पेंशन-ग्रेच्युटी नहीं मिलेंगी

चार साल बाद स्थाई नौकरी पर किसे रखा जाएगा और किसे नहीं, इसका पूरा अधिकार सरकार के पास होगा, अग्निवीरों के पास नहीं.

Advertisement
airforce
एयरफोर्स के जवानों की सांकेतिक तस्वीर. (इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
19 जून 2022 (Updated: 19 जून 2022, 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अग्निपथ स्कीम (Agnipath) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बीच एयरफोर्स (Air Force) ने इसी स्कीम के तहत भर्ती का ऐलान कर दिया है. वायुसेना की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ कर दिया गया है कि भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत की जाएगी. जो नियुक्त होंगे, उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि भर्ती एयरफोर्स के एक्ट 1950 के तहत होगी, लेकिन नौकरी 4 साल के लिए ही होगी. नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया कि योजना के तहत देश के हर हिस्से से युवाओं को भर्ती करने की कोशिश की जाएगी. एयरफोर्स की इस नोटिफिकेश में और क्या क्या है, विस्तार से जानते हैं.

भर्ती का क्राइटेरिया

# अग्निपथ योजना के लिए उम्र साढ़े 17 से 21 साल ही होनी चाहिए. इस बार की भर्ती के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में दो साल की छूट मिलेगी. 

# सभी भर्ती होने वालों को अग्निपथ स्कीम के सारे नियमों को मानना होगा. जिनकी उम्र 18 साल से कम होगी, उनके माता-पिता या किसी गार्जियन को सभी नियमों पर साइन करना होगा.

# मेडिकल टेस्ट पास करना होगा. शारीरिक तौर पर पूरी तरह फिट होना चाहिए.

# भर्ती के बाद नियमों के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी.

किसे मिलेगी स्थाई नौकरी

# चार साल के बाद सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही स्थाई नौकरी पर रखा जाएगा. इसके लिए केंद्रीय बोर्ड पारदर्शी तरीके से चार साल के काम को परखेगा.

# इस स्कीम के तहत चार साल नौकरी के बाद ही एयरफोर्स के स्थाई कैडर में एयरमैन के तौर पर नौकरी दी जाएगी. स्थाई नौकरी पर किसे रखा जाएगा और किसे नहीं, इसका पूरा अधिकार सरकार के पास होगा, अग्निवीरों के पास नहीं.

# असेसमेंट के लिए पारदर्शी प्रकिया होगी. हाई क्वालिटी सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस होगा. ऑब्जेक्टिव असेसमेंट सिस्टम के तहत अग्निवीरों की स्किल्स परखी जाएंगी.

सैलरी, फंड और बीमा

# अग्निवीरों को शुरूआत से ही हर महीने 30 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी. हर साल इन्क्रिमेंट होगा. इसके अलावा नौकरी की कठिनाई, ड्रेस और ट्रैवेल भत्ता अलग से मिलेगा.

# अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर कोष फंड होगा. इस फंड में जवानों को हर महीने की तन्ख्वाह से 30 प्रतिशत पैसा जमा कराना होगा. इसपर सरकार पब्लिक प्रॉविडेंट फंड के जितना ब्याज देगी. चार साल के बाद इस फंड में जितना पैसा जमा होगा, उतना ही सरकार की तरफ से दिया जाएगा. इस पूरे फंड को सेवा निधि का नाम दिया गया है.

# नौकरी के पहले साल 30 हजार रुपये में से हर महीने 21 हजार रुपये हाथ में मिलेंगे. बाकी 9 हजार रुपये PPF में जमा होगा. इतने ही यानी 9 हजार रुपये हर महीने सरकार फंड में जमा कराएगी.

# दूसरे साल 33 हजार रुपये सैलरी होगी. 23100 रुपये हाथ में मिलेंगे. बाकी 9900 रुपये फंड में जमा होंगे.

# तीसरे साल 36500 रुपये सैलरी होगी. 25550 रुपये हाथ में मिलेंगे. बाकी 10950  रुपये फंड में जमा होंगे.

# चौथे साल सैलरी 40 हजार होगी. 28 हजार हाथ में मिलेंगे. 12 हजार फंड में जमा होंगे. 

# चार साल बाद नौकरी खत्म होने पर 10.04 लाख रुपये सभी को दिए जाएंगे.

# अग्निवीरों को ग्रैच्यूटी और पेंशन नहीं दी जाएगी.

# इसके अलावा 48 लाख रुपये का जीवन बीमा होगा. ये बीमा सिर्फ नौकरी के दौरान तक ही सीमित है.

मौत होने पर क्या मिलेगा

चार साल की नौकरी के दौरान मौत पर होने पर मुआवजा दिया जाएगा. इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है. X, Y और Z. 

# X कैटेगरी- नौकरी के दौरान सामान्य मौत यानी मौत की परिस्थिति मिलिट्री सेवा से ना जुड़ी हो.

# Y कैटेगरी- नौकरी के दौरान सेना से जुड़े काम के दौरान दुर्घटना होने पर मौत.

# Z कैटेगरी- युद्ध, आतंकी गतिविधि, बॉर्डर पर झड़प या इस तरह की किसी घटना में मौत.

# X कैटेगरी में मौत होने पर 48 लाख रुपये बीमा और मौत के समय तक फंड में जमा रुपये ब्याज सहित दिए जाएंगे.

# Y और Z कैटेगरी में मौत पर 48 लाख रुपये बीमा, 44 लाख रुपये एक्स ग्रेशिया. फंड में जमा राशि. और नौकरी के बकाया समय की तन्ख्वाह भी दी जाएगी.

छुट्टिया, सुविधाएं और यूनिफॉर्म

# चार साल की नौकरी के दौरान अग्निवीर एयरफोर्स की यूनिफॉर्म पहनेंगे. और उनके पद के मुताबिक यूनिफॉर्म पर बिल्ले भी दिए जाएंगे.

# नौकरी के दौरान सालाना 30 छुट्टी मिलेंगी. मेडिकल सलाह के आधार पर सिक लीव (बीमारी के दौरान मिलने वाली छुट्टी) मिलेगी.

# नौकरी के दौरान अस्पताल और CSD कैंटीन की सुविधा मिलेगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement