The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Air India Crash Families of 4 Victims Sue Boeing, Honeywell in US Court

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: बोइंग और हनीवेल के खिलाफ US की कोर्ट में केस, इन्होंने लगाए गंभीर आरोप

Lawsuit Against Boeing & Honeywell: पीड़ितों के परिवारों ने आरोपों के समर्थन में FAA की ओर से 2018 में जारी एक वॉर्निंग का हवाला दिया गया. इसमें FAA ने कुछ बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच के लॉकिंग मैकेनिजम में गड़बड़ी का जिक्र किया था. दोनों कंपनियों पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Air India Crash Families of 4 Victims Sue Boeing, Honeywell in US Court
एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बोइंग पर पहले भी कई बार उठ चुके हैं सवाल. (फाइल फोटो- PTI)
pic
रिदम कुमार
18 सितंबर 2025 (Published: 10:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 जून को Ahmedabad में Air India का विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी. हादसे के बाद विमान बनाने वाली कंपनी Boeing और Honeywell स्विच बनाने वाली कंपनी हनीवेल पर कई गंभीर सवाल उठे थे. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. हादसे में जान गंवाने वाले 4 पीड़ितों के परिवारों ने दोनों कंपनियों के खिलाफ अमेरिका की अदालत में केस दायर किया है.

बोइंग, हनीवेल पर लापरवाही का आरोप

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों के परिवारों ने मंगलवार 16 सितंबर को अमेरिका के डेलावेयर राज्य की सुपीरियर कोर्ट में यह केस दायर की है. उन्होंने विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग और स्विच की सप्लाई करने वाली कंपनी हनीवेल को हादसे के लिए दोषी बताया है. आरोप लगाया कि कंपनियों की लापरवाही और फ्यूल कटऑफ स्विच में खराबी की वजह से हादसा हुआ. दोनों कंपनियों को इसकी जानकारी थी, बावजूद इसके उन्होंने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया.

परिवारों ने अपनी शिकायत में कहा कि बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का फ्यूल कटऑफ स्विच का लॉकिंग मैकेनिज्म या तो जल्दी ही बंद हो जाता था या पूरी तरह से गायब था. थ्रस्ट लीवर के ठीक पीछे लगा यह स्विच अपने आप बंद हो सकता था. इसकी वजह से टेकऑफ के वक्त किसी भी पल फ्यूल की सप्लाई और थ्रस्ट में कटौती हो सकती थी.

दायर किए गए केस के मुताबिक, बोइंग ने स्विच को ऐसी स्थिति में रखा, जहां नॉर्मल कॉकपिट हरकत से स्विच का अपने आप बंद हो जाने का खतरा था. आरोप लगाया कि बोइंग और हनीवेल को स्विच से जुड़ी दिक्कतों की जानकारी थी और उन्होंने इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया. 

FAA की वॉर्निंग का जिक्र

इस आरोप के समर्थन में उन्होंने अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) की ओर से 2018 में जारी एक वॉर्निंग का हवाला दिया गया. इसमें FAA ने कुछ बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच के लॉकिंग मैकेनिजम में गड़बड़ी का जिक्र किया था.

किसने फाइल किया केस

केस दाखिल करने वाले कांताबेन धीरूभाई पघदल, नाव्या चिराग पघदल, कुबेरभाई पटेल और बेबीबेन पटेल के रिश्तेदार हैं. वे भारत या UK के नागरिक हैं और फिलहाल इन्हीं देशों में रहते हैं. दूसरी तरफ, बोइंग और हनीवेल ने केस को लेकर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. केस डेलावेयर में इसलिए दाखिल किया गया है क्योंकि ये दोनों कंपनियां यही रजिस्टर्ड है और उन पर यहीं मुकदमा चलाया जा सकता है. 

वीडियो: हादसे वाला विमान बोइंग कंपनी का था, इसका विवादों से पुराना नाता रहा है, आसान भाषा में समझिए पूरी कहानी

Advertisement