Aamir Khan और Rajkumar Hirani ने बॉलीवुड को 3 Idiots और PK जैसी ब्लॉकबस्टरफिल्में दी हैं. पिछले कुछ समय से दोनों Father Of Indian Cinema यानी Dada SahebPhalke की बायोपिक पर काम कर रहे थे. मगर अब जो अपडेट सामने आई है, वो फैंस कोनिराश कर सकती है. खबर है कि आमिर को राजू की लिखी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. इसलिएउन्होंने इसे दोबारा लिखकर लाने को कहा है. अगर दोबारा लिखी स्क्रिप्ट उन्हें ठीकलगती है, तो फिल्म पर काम शुरू हो सकता है. फिलहाल के लिए इस फिल्म पर काम रोक दियागया है. आमिर दूसरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. देखें