बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को मात देकर अपने सुपर-4 की उम्मीदों को और पुख्ता किया.बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने पांच विकेट खोकर 20 ओवरमें 154 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम केवल 146 रन ही बना सकी. इस जीत के साथबांग्लादेश ने दो अहम अंक हासिल किए. अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही.उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल का विकेट खो दिया. अटल नसुम अहमदकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इब्राहिम जादरान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. वो भीअहमद की गेंद पर आउट हुए. टीम लगातार विकेट खोती रही. कोई भी टिक कर नहीं खेल सका.गुलबद्दीन नायब को रिशद हुसैन ने आउट किया. देखें वीडियो.