नूपुर शर्मा के बाद ओवैसी पर भी धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस
दिल्ली पुलिस की FIR में असदुद्दीन ओवैसी के अलावा कई और चर्चित नाम भी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने FIR दर्ज की है. ये FIR उनके एक कथित भड़काऊ बयान को लेकर दर्ज की गई है. आजतक के मुताबिक हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि उसी FIR में असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद के नाम भी शामिल हैं. इन लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के चलते अलग-अलग प्रावधानों में ये मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर भी कई पर FIR?आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की है, जो नफरत के संदेश फैला रहे थे या अलग-अलग समूहों को उकसा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने बताया कि अब FIR के बाद यह जांच की जाएगी कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के मकसद से झूठी और गलत जानकारी को बढ़ावा देने में इन लोगों की क्या भूमिका थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन लोगों के किए पोस्ट्स के बारे में जल्द ही सोशल मीडिया कंपनियों से भी जानकारी मांगी जाएगी.

दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने अलग-अलग धर्मों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने के आरोप में नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने IPC की धारा 153, 295, 505 के तहत 2 एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक में नूपुर शर्मा का भी नाम है. दूसरे केस में बाकी लोगों के नाम हैं. इन सभी को नोटिस भेजे गए हैं. केस दर्ज करने के अलावा दिल्ली पुलिस ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स से ऐसी किसी भी सामग्री को पोस्ट करने से बचने की अपील की है, जो सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करती है.
देखें वीडियो- नूपुर शर्मा के पैगंबर वाले बयान पर ईरान ने भारत से क्या कह दिया ?