4 अगस्त 2016 (Updated: 4 अगस्त 2016, 02:51 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
एआईबी पता है न, ऑल इंडिया बकचोद. संस्कारी लोग चैनल का पूरा नाम नहीं लिखते. इसमें एक बंदा हुआ करता है तन्मय भट्ट. स्नैप चैट वाला. आपकी मेमोरी तगड़ी है.
तो एआईबी वालों ने क्राइम पेट्रोल की पुंगी बजाई है इस बार, याद रहे क्राइम पेट्रोल वही शो है, जिसकी एंकरिंग करते-करते अनूप सोनी दो बार मंगल तक हो आए हैं. डेढ़ देशों का गल्ला खा गए हैं और क्राइम करने के चौबीस सौ पैंसठ नए तरीके सिखा चुके हैं.
तो हुआ ये कि आशुतोष नाम का एक बंदा है. और पसीने में चुचुआ जाता है. काहे के कोई उसका पंखा बंद कर देता है. कौन करता है, क्यों करता है? क्या दुश्मनी है, क्या राज है. और इसकी फुरा-जमोखी में कित्ते पेंच हैं, ये सब वीडियो में देख लो यार.
https://www.youtube.com/watch?v=-Xg_KnhoWy8