The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Agra child shelter official beats girl with slippers superintendent suspended

यूपी: बाल गृह में मेट्रन ने चप्पल उतारकर बच्ची को मारा, परेशान करने वाला वीडियो वायरल

ये सब तब पता चला, जब एक बच्ची की चप्पल से पिटाई का वीडियो सामने आया. अब आगरा के राजकीय बाल गृह की आरोपी अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

Advertisement
Viral video of Agra Child shelter official beats girl with slippers
जांच के बाद बाल गृह की आरोपी अधीक्षिका को हटा दिया गया है. (फोटो: आजतक/अरविंद शर्मा)
pic
सुरभि गुप्ता
13 सितंबर 2023 (Updated: 13 सितंबर 2023, 10:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में राजकीय बाल शिशु गृह के बच्चों के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक बच्ची को चप्पल से बुरी तरह पीटा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में बच्ची की पिटाई करती दिख रही महिला बाल गृह की अधीक्षिका (मेट्रन) हैं. कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें छोटे-छोटे बच्चों के हाथ-पैर बंधे दिख रहे हैं. बाल गृह में पहले काम कर चुकी आयाओं ने भी अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्ची को चप्पल से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी मेट्रन को सस्पेंड कर दिया गया है. 

बच्चे सो रहे थे, अधीक्षिका चप्पल से पीटने लगी!

आजतक के अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक जो वीडियो सामने आया है, वो 4 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक बच्ची बिस्तर पर सोती दिख रही है. दूसरी तरफ के बिस्तर पर बाकी बच्चे भी सो रहे हैं. तभी एक महिला आती है, जो कि बाल गृह की अधीक्षका पूनम पाल बताई जा रही हैं. वो जमीन पर पड़ी चप्पल उठाती हैं और बच्ची को चप्पल से पीटने लगती हैं. बच्ची को कम से कम 6-7 बार चप्पल मारा जाता है. फिर अधीक्षिका बाकी बच्चों को डांटती दिखती हैं. वीडियो में आवाज़ नहीं आ रही है, इसलिए ये पता नहीं चल रहा है कि असल में वो क्या कह रही हैं. इस बीच वो एक और बच्ची को थप्पड़ मारती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 6 साल की बच्ची से स्कूल बस में यौन उत्पीड़न, स्कूल ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया

रिपोर्ट के मुताबिक बाल शिशु गृह की मेट्रन ने कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा, लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस लड़की की उन्होंने पिटाई की, वह बच्ची दूसरी बच्चियों के साथ मारपीट करती है. छोटी बच्चियों को परेशान करती है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

अधीक्षिका पर बाल गृह की आयाओं के आरोप

इस मामले में बाल शिशु गृह में काम कर चुकी आयाओं ने भी जिलाधिकारी को लिखे खत में अधीक्षिका की शिकायत की है. आयाओं ने अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि अधीक्षिका बच्चों को मारती-पीटती हैं और आयाओं को भी तंग करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत करने वाली आयाओं ने जिलाधिकारी को फोटो और वीडियो भी दिए हैं. वहीं आयाओं की शिकायत पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि आया लोगों ने बिना सूचना के रक्षा बंधन की छुट्टी ले ली थी. इस वजह से मेट्रन ने उन्हें काम से निकाल दिया था. अधीक्षिका की कार्रवाई के कारण आयाओं ने उन पर आरोप लगाए हैं. 

हालांकि, बच्ची की चप्पल से पिटाई के अलावा एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक छोटे से बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बंधे दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर रस्सी से बांधे गए कुछ और बच्चों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो कि इसी बाल गृह के बताए जा रहे हैं.

आगरा मंडल की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि वायरल वीडियो किसी ने फोन पर भेजा था. इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई थी. जिलाधिकारी ने तुरंत टीम भेजी और टीम ने जांच में पाया कि बाल गृह की अधीक्षिका की गलती थी. इसके बाद अधीक्षिका को हटा दिया गया और उनके खिलाफ FIR की कार्रवाई की गई.

वीडियो: मुजफ्फरनगर: मुस्लिम बच्चे की पिटाई वाला स्कूल सील, अब ये बड़ा एक्शन होने वाला है

Advertisement