उजड़ा चमन से विवाद खत्म हुआ तो फिल्म बाला पर एक और बड़ी मुसीबत आ गई
फिल्म की रिलीज़ में सिर्फ दो दिन बचे हैं और फिल्म बनाने वालों को कोर्ट ने नोटिस भेज दिया

'उजड़ा चमन' के साथ चले लंबे विवाद के बाद 'बाला' फाइनली 7 नवंबर को रिलीज हो रही है. लेकिन आयुष्मान खुराना की ये फिल्म फिर से अटक सकती है. क्योंकि अब फिल्म पर चोरी का आरोप लगा है. आरोप न सिर्फ कहानी चुराने का बल्कि डायलॉग्स और एक्टर्स को प्रजेंट करने के तरीके को भी कॉपी किया बताया जा रहा है. ये आरोप लगाए हैं नमन यश गोयल नाम के शख्स ने.
नमन राइटर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर हैं. उन्होंने 2010 में 'द बिगनिंग टू गेट बॉल्ड' नाम की फिल्म बनाई थी. उनका कहना है कि 'बाला' की कहानी और प्लॉट वहीं से उठाया गया है. नमन के मुताबिक, पूरा ट्रेलर और शुरुआती 20 मिनट की फिल्म पूरी की पूरी उनकी मूवी की कॉपी है. 'द बिगनिंग टू गेट बॉल्ड' को 2011 में हुए 'मिनी बॉक्स ऑफिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'बेस्ट फिल्म ऑडियंस च्वॉइस' अवॉर्ड भी मिला था.

द बिगनिंग टू गेट बॉल्ड का पोस्टर.
नमन ने जब ट्रेलर देखा और उन्हें फिल्म की कहानी का पता चला, तो वो कोर्ट पहुंच गए. जयपुर के जिला और सेशन जज ने 'बाला' के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर के खिलाफ समन जारी करके 6 नवंबर तक पेश होने का आदेश दिया है. नमन ने मेकर्स को कॉपीराइट एक्ट के तहत चुनौती दी है.

उजड़ा चमन और बाला का पोस्टर.
वहीं 'उजड़ा चमन' के निर्देशक अभिषेक पाठक और प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने भी 'बाला' के मेकर्स अमर कौशिक और दिनेश विजान पर कॉपी राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उजड़ा चमन की टीम ने मुंबई हाई कोर्ट पहुंचकर बाला की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका लगाई. आखिर में 'उजड़ा चमन' 1 नवंबर को रिलीज हो गई. और 'बाला' की रिलीज़ आगे बढ़ा दी गई. अब इस फिल्म के रिलीज़ होने में दो ही दिन बचे हैं, लेकिन कोर्ट-कचहरी का चक्कर देखकर लगता है कि इसकी कम ही उम्मीद है कि फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच पाएगी.
Video : राधे और लक्ष्मी बम वहीं खड़ी हैं जहां उजड़ा चमन और बाला थी, अब क्या होगा?