अब कर्नाटक की इस मस्जिद की सर्वे की मांग को लेकर VHP और बजरंग दल वालों ने हंगामा काट दिया!
मांड्या के श्रीरंगपटनम में एक मस्जिद है. जिसे जामिया मस्जिद के नाम से जाना जाता है. बीती 31 मई को VHP और बजरंग दल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. उसमें कहा गया कि इस जामिया मस्जिद का ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर सर्वे कराया जाए. इसके बाद हिंदू संगठनों ने ऐलान किया कि वो 4 जून को मस्जिद तक मार्च निकालेंगे.

कर्नाटक के मांड्या में स्थिति तनावपूर्ण होने की खबर सामने आ रही है. मांड्या के श्रीरंगपटनम में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए हैं. इनका कहना है कि श्रीरंगपटनम की जामिया मस्जिद तक ये पहले से तय मार्च निकालेंगे और मस्जिद के अंदर पूजा करेंगे. पुलिस से इनकी हल्की फुल्की झड़प भी हुई है.
Mandya Jamia Mosque विवाद क्या है?मांड्या के श्रीरंगपटनम में एक मस्जिद है. जिसे जामिया मस्जिद के नाम से जाना जाता है. बीती 31 मई को VHP और बजरंग दल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. उसमें कहा गया कि इस जामिया मस्जिद का ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर सर्वे कराया जाए. इसके बाद हिंदू संगठनों ने ऐलान किया कि वो 4 जून को मस्जिद तक मार्च निकालेंगे.
मार्च के ऐलान के बाद VHP ने ‘चलो श्रीरंगपटनम’ का नारा दिया. लोगों से मार्च में शामिल होने को कहा गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने पाबंदियों का ऐलान किया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई. भीड़ इकट्ठा करने, प्रदर्शन करने और रथ यात्रा निकालने पर रोक लगा दी गई. ये पाबंदी दोपहर 5 जून दोपहर 12 बजे तक लगा दी गई. बावजूद इसके हिंदू संगठन मार्च पर अड़े रहे.
इस बीच हिंदू संगठनों के ज्ञापन के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने पुरात्तव विभाग को लेटर लिखा. इसके बाद सुप्रीटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट ने पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर को मस्जिद की पूर्वी दरवाजे की वीडियोग्राफी कराने की मांग की. सुप्रीटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट ने लिखा कि जामा मस्जिद एक स्मारक है और यहां मदरसा चलता है.
मांड्या में आज क्या हुआ?हिंदू संगठनों की पूर्व निर्धारित मार्च को देखते हुए देखते हुए इलाके में पुलिस प्रशासन ने 500 से पुलिसकर्मी तैनात किए. इसके अलावा भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. लेकिन दोपहर होते-होते बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर इकट्ठा हो गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो मस्जिद के अंदर पूजा पाठ करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता राघवेंद्र ने कहा,
हम अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. आज उन्होंने हमारे मंदिरों में अतिक्रमण कर लिया है और कल वे हमारे घरों में घुस सकते हैं. हम सरकार से हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग करते हैं. हम न्याय के लिए लड़ेंगे.
इस बीच बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की फुल्की झड़क की भी खबरें सामने आईं. हालांकि, इस बीच पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि हालात पूरी तरह काबू में हैं.
मांड्या के SP एन यतीश ने बताया,
शहर अब पूरी तरह से शांत है और आने वाले दिनों में भी ऐसा ही रहेगा. हमने जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. हमने अपने जवानों को तैनात किया है. नेताओं से बात की है और उन्हें निषेधाज्ञा लागू होने के बारे में बताया है.
SP यतीश ने कहा कि अगर कोई उल्लंघन करेगा, तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
वीडियो: PM मोदी और राष्ट्रपति के कानपुर दौरे के बीच दो समुदायों के बीच पथराव के वीडियो वायरल हो गए