The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aftab got the idea of disposin...

श्रद्धा को मारने के बाद आफ़ताब ने कुछ देर आराम किया, दोस्त की छत पर आया था आइडिया!

फाइव स्टार होटल की ट्रेनिंग से मिली थी हेल्प!

Advertisement
Aftab got the idea of disposing body parts from Badri’s terrace. Kept body parts in refrigerator for four months.
आफताब ने इस साल मई महीने में अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वॉलकर की दिल्ली में हत्या कर दी थी (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
6 दिसंबर 2022 (Updated: 6 दिसंबर 2022, 02:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में एक नया खुलासा किया है. आज तक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आफताब ने बॉडी के टुकड़ों को करीब चार महीने तक फ्रिज में रखा था. और अपने दोस्त के घर की छत से जंगल देखकर उसे शव को जंगल में ठिकाने लगाने का आइडिया आया था.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आफताब ने पूछताछ में खुलासा किया है कि हत्या करने के बाद उसने कुछ देर बैठकर आराम किया था. उसके बाद उसी रात उसने श्रद्धा की बॉडी के कुछ हिस्सों के टुकड़े किए थे. बाकी हिस्सों को उसने अगली सुबह टुकड़ों में किया था. आफताब ने बताया कि वो एक फाइव स्टार होटल में शेफ की नौकरी कर चुका था. उसे ये एक्सपीरियंस था कि किसी बॉडी को कैसे और किस तरह से आसानी से काटा जा सकता है. उसने आरी समेत कई धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब ने आरी को गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस ने आरी तलाशने के लिए उस इलाके में काफी खोजबीन भी की थी, लेकिन अभी तक वो आरी बरामद नहीं हो पाई है. पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने बॉडी के टुकड़ों को करीब चार महीने तक फ्रिज में रखा था.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने पूछताछ में बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद वो बेहद ठंडे दिमाग से हर काम कर रहा था. बॉडी को कहां और कैसे ठिकाने लगाना है वो हर वक्त इस बारे में सोचता रहता था. अपने दोस्त बदरी के घर की छत पर एक दिन घूमने गया तो उसे छतरपुर जंगल दिखाई दिया. यहां से उसे आइडिया आया कि श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों को वो जंगल में ही ठिकाने लगाएगा. बदरी श्रद्धा और आफताब को हिमाचल से दिल्ली लाया था.

आफताब में श्रद्धा के लिए किसी तरह का इमोशन नहीं दिखा

आज तक की खबर के मुताबिक श्रद्धा और आफताब के बीच आखिरी वक्त में रिश्ता बेहद खराब हो चुका था. दोनों के बीच एक दूसरे के लिए कोई भी इमोशन नहीं बचे थे. पूछताछ के दौरान आफताब से जब भी श्रद्धा की हत्या को लेकर और उस से जुड़े सवाल किए गए तो उसने बड़े आराम से जवाब दिए. इस दौरान उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं होते थे.

जेल में गुजरात चुनाव की बात करता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब ने जेल की सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव की जानकारी ली. सूत्रों ने बताया कि आफताब चुनाव के मुद्दे पर सुरक्षाकर्मियों से बात करता है. आफताब सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों से ये भी पूछता है कि कौन जीत रहा है और किसकी सरकार बन रही है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आफताब जेल में सामान्य तरीके से ही रह रहा है.

इस बीच दिल्ली पुलिस आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कई बार एफएसएल (FSL) लेकर गई है. इसी दौरान जेल की गाड़ी पर हमला भी हुआ था. सूत्रों के मुताबिक इन सब के बावजूद आफताब को किसी भी बात का कोई डर नहीं है. इससे पहले ये भी रिपोर्ट आई थी कि आफताब ने तिहाड़ जेल में समय बिताने के लिए इंग्लिश नॉवेल पढ़ने के लिए मांगी थी. आज तक की खबर के मुताबिक आफताब को तिहाड़ जेल के स्टाफ ने “द ग्रेट रेलवे बाजार” नॉवेल दी थी.

वीडियो- एक साल से गायब था किराएदार, घर खोला तो ड्रम में टुकड़ों में मिली महिला की लाश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement