The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ae Dil Hai mushkil vatavaran viral audio history love the vatavaran dialogue

'एक दिन उन्होंने एक वर्ड यूज़ किया वातावारररण...' ट्रेंडिंग रील वाला ऑडियो आया कहां से?

'एक दिन उन्होंने एक वर्ड यूज़ किया वातावारररण..... ' ऑडियो ट्रैक ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल है. कहां से आया ये डायलॉग, सब जानिए.

Advertisement
Viral Audio Screenshot
वायरल ऑडियो के स्क्रीन शॉट (फोटो/Youtube)
pic
अंजली पटेरिया
26 मार्च 2024 (Updated: 26 मार्च 2024, 06:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"एक दिन उन्होंने एक वर्ड यूज़ किया वातावारररण… OMG i love this word" क्या ऐसा कुछ बोलते हुए आपके कानों तक ये डायलॉग टकराया है? क्या आपने भी इस डायलॉग के साथ रील्स देखी हैं? अगर नहीं तो सब्र कीजिए, इंस्टाग्राम पर उंगलियां घिसते-घिसते ये ऑडियो आपके कान से जल्द ही टकरा सकता है. लेकिन उससे पहले गर आप  जानना चाहते हैं कि क्या है ये  वातावारररण…? और कहां से आया. तो आप सही जगह आए हैं.

दरअसल आजकल इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर्स इस ऑडियो पर खूब रील्स बना रही हैं. ऑडियो पर क्लिक करने पर ओरिजिनल ऑडियो netflix का दिखेगा. जो कि असल में ऑडियो है ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म का. फिल्म में एक सीन है जब रणवीर, अनुष्का, लिसा हेडेन और फवाद खान साथ में किसी फैंसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हैं. उस वक़्त लिसा बोलती हैं...  एक दिन उन्होंने एक वर्ड यूज़ किया वातावारररण… and i was like OMG i love that word, what does that mean और आयान ने कहा it means VIBE.

ये ऑडियो अब अचानक 2024 में वायरल हो रहा है. आपको बता दें मूवी 2016 में रिलीज़ हुई थी. और करण जौहर की बतौर निर्देशक ये छठी फिल्म थी. 
अब तक आप ये समझ चुके हैं कि ये ऑडियो बहुत वायरल है. 

नमूने के लिए ये वीडियो देखिए.

डायलॉग कितना वायरल? इतना कि हर सातवां-आठवां influencer इस पर रील बना रहा है.

ये ऑडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया का favourite बनता जा रहा है.

कुल मिलाकर मूवी का डायलॉग इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर्स का फेवरेट बन चुका है. (क्योंकि ट्रेंडिंग ऑडियो पर रील बनाने पर व्यू ज्यादा आते हैं) वैसे आपको ये ऑडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

 

ये भी पढ़ें-  'इमीजेटली है कोई मेरी मजबूरी, मैनूं छेती दे डरेवरी सिखा' कहां से आया? कौन है सागर की वोहटी  

Advertisement