The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Adar Poonawalla Serum Institut...

'मालिक ने 1 करोड़ मांगे हैं', बोलकर अदार पूनावाला की कंपनी के डायरेक्टर को ठग लिया

ठग ने कंपनी के डायरेक्टर सतीश देशपांडे को मैसेज कर जल्द से जल्द कुछ बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा.

Advertisement
Adar Poonawalla
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (साभार: PTI)
pic
उदय भटनागर
11 सितंबर 2022 (Updated: 11 सितंबर 2022, 12:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के एक डायरेक्टर के साथ 1 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. कंपनी के डायरेक्टर सतीश देशपांडे (Satish Deshpande) को एक वॉट्सएप मैसेज आया, जिसमें ठग ने खुद को सीरम इंस्टीट्यूट का CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) बताकर सतीश से 1 करोड़ रुपये ठग लिए. मामले को लेकर महाराष्ट्र के पुणे में बूंद गार्डन पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

आजतक की खबर के मुताबिक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप मंकर ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया,

“सतीश देशपांडे इस समय सीरम इंस्टीट्यूट के टॉप अधिकारियों में शामिल हैं. उन्हें किसी अज्ञात शख्स ने वॉट्सएप मैसेज भेजकर खुद को अदार पूनावाला बताया. इसके बाद सतीश देशपांडे से 1 करोड़ एक लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए. ये घटना सात और आठ सितंबर के बीच की है. पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है.” 

कंपनी ने जो FIR की, उसमें बताया गया है कि ठग ने सतीश देशपांडे को मैसेज कर जल्द से जल्द कुछ बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा. इसके बाद उन्होंने बताए हुए खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया. लेकिन फिर बाद में सतीश को पता लगा कि CEO अदार पूनावाला की तरफ से तो कोई मैसेज भेजा ही नहीं गया. 

Adar Poonawalla कौंन हैं?

अदार पूनावाला, कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कोरोनाकाल में सीरम इंस्टीट्यूट ने तेजी से वैक्सीन मैन्युफैक्चरर की थी, जिससे कंपनी का नाम काफी पॉपुलर हुआ था. 

अदार पूनावाला ने हाल ही में बताया था कि वह अपने ग्लोबल पार्टनर Novavax के साथ मिलकर मंकीपॉक्स की एक वैक्सीन बनाने जा रहे हैं. मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए 23 जुलाई को WHO ने इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. इसके बाद कंपनी ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने जा रही है. 

Video: सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भारत छोड़ लंदन जाने की असल वजह बताई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement