The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Actor Dalip Tahil son Dhruv arrested in drugs case by NCB

एक्टर दलीप ताहिल के बेटे ध्रुव को NCB ने किया गिरफ्तार, मामला ड्रग्स से जुड़ा है

एक्टिंग के फील्ड में एंट्री से पहले ही ध्रुव के सितारे गर्दिश में.

Advertisement
Img The Lallantop
एक्टर दलीप ताहिल के बेटे ध्रुव ताहिल की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी हुई है.
pic
मेघना
6 मई 2021 (Updated: 6 मई 2021, 07:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'इश्क', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्मों के एक्टर दलीप ताहिल के बेटे ध्रुव ताहिल की गिरफ्तारी हुई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में ड्रग्स का एंगल सामने आया था. उसके बाद से ही NCB की ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ड्रग पेडलर से संपर्क रखने का आरोप ध्रुव ताहिल पर आरोप है कि वह एक ड्रग पेडलर से लगातार ड्रग्स खरीद रहे थे. गिरफ्तारी से पहले ताहिल और ड्रग पेडलर के व्हॉट्सएप चैट लीक हुई थी. NCB ने ताहिल को मुंबई के बांद्रा इलाके से पकड़ा. NCB ड्रग पेडलर मुज़ामिल अब्दुल रहमान शेख को 35 ग्राम ड्रग्स के साथ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उस पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. जांच में पता चला था कि ध्रुव 2019 से शेख के संपर्क में थे. जब उनके चैट लीक हुए तो ये साफ हो गया कि ध्रुव ड्रग्स की वजह से शेख के कॉन्टैक्ट में थे. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ध्रुव के बैंक अकाउंट से छह बार पैसे शेख के अकाउंट में ट्रांसफर होने के रिकॉर्ड मिले हैं. फिलहाल इस ड्रग्स गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. जल्द ही एक्टिंग में होनी थी एंट्री दलीप ताहिल से जब उनके बेटे ध्रुव की गिरफ्तारी को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.'' बीते दिनों दलीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे ध्रुव के साथ फोटो भी शेयर की थी. जिसमें बताया था कि उनका बेटा जल्द ही एक्टिंग फील्ड में कदम रखने वाला है. इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के लोगों ने कई कमेंट्स किए थे. ध्रुव को उनके फ्यूचर के लिए बधाई भी दी थी. बीते साल बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर दलीप ने बयान दिया था. हिंन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा था,
''इन बातों ने हमारे जीवन को उलझा दिया है. आप सिर्फ बॉलीवुड पर उंगली नहीं उठा सकते. एक एक्टर (सुशांत) की मौत के बाद उन्हें न्याय दिलाने के लिए जो पहल शुरू हुई, वो सर्कस में बदल गई.''
दलीप ताहिल के बारे में बता दें कि वह 'अंकुर', 'गांधी', 'कयामत से कयामत तक', 'बाज़ीगर', 'डर' और 'मिशन मंगल' जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने ज़्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए हैं.

Advertisement