The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aaron Finch smashed a record 172-run innings in T20I against Zimbabwe

टी-20 में ताबड़तोड़ 172 मारकर एरॉन फिंच ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए हैं

एरॉन फिंच में डेविड वॉर्नर की अात्मा आ गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
टी-20 क्रिकेट में नया कारनामा किया है एरॉन फिंच ने.
pic
प्रवीण
3 जुलाई 2018 (Updated: 3 जुलाई 2018, 12:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टी-20 इंटरनेशनल में एक के बाद एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. नया रिकॉर्ड बना है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच के बल्ले से. फिंच ने टी-20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. टी-20 ट्राईसीरिज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बैटिंग करने आए ओपनर फिंच ने 76 गेंदों पर 172 रन ठोंक दिए. 16 चौके जड़े और 10 लंबे छक्के टांगे. स्कोर था 20 ओवरों में 229/2. 31 साल के एरॉन फिंच ने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. दोनों के बीच 223 रनों की साझेदारी हुई. हैरानी की बात ये कि डार्सी दूसरे छोर पर खड़े ही रह गए और यहां फिंच ने जिम्बाब्वे की रेल बना दी. डार्सी ने 42 गेंदों पर 46 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 129 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ये मैच 100 रन से जीत गई. सीरीज के पहले मैच जो पाकिस्तान के खिलाफ था, फिंच ने 68 रन मारकर जिताया था. मगर यहां ध्यान देने की बात ये है कि एरॉन फिंच और डार्सी शॉर्ट के बीच बनी ये पार्टनरशिप टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है मगर आईपीएल में कोहली और डिविलियर्स ने 2016 में 229 रनों की साझेदारी की थी. यानी इस मामले में फिंच-शार्ट की जोड़ी 6 रन से पीछे रह गई. मगर फिंच के 172 रनों का ये स्कोर टी-20 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.  इससे पहले भी टी-20 इंटरनेशनल में एरॉन फिंच के ही नाम सबसे पड़ी पारी थी. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में बनाए में फिंच ने 156 रनों की पारी खेली थी. ये इकलौता बल्लेबाज है जिसने टी20 इंटरनेशनल में दो बार 150 से पार की पारियां खेली हैं. बाकी किसी के नाम एक भी नहीं है. आईपीएल में क्रिस गेल ने 2013 में 175 रनों की धांसू पारी खेली थी.
Also Readवो भारतीय क्रिकेटर जिसने टीम में जगह पाने के लिए सेलेक्टर्स को रिश्वत देने की कोशिश की थी

जालंधर के इस सरदार को 'टर्बनेटर' बनने के लिए बस तीन गेंदें काफी थीं

वो बॉलर, जिसके फेंके एक ओवर ने इंडियन खिलाड़ियों के घर पत्थर फिंकवाए

इंग्लैंड में इंडिया ए को जिताने वाले ऋषभ पंत ने कोहली को कायदे की सलाह दी है

क्रिकेट पर वीडियो देखें:

Advertisement