The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • AAP MLA Parmila Dhiraj Tokas h...

औरत को गरियाया, इंजीनियर को पिटवाया, अंदर हुए AAP MLA के पति

सीपीडब्ल्यूडी वाले आरके पुरम में झुग्गियां तोड़ने आए थे, वहां धीरज ने औरतों से इंजीनियर पर हमला करवा दिया

Advertisement
Img The Lallantop
Source - Facebook
pic
आशीष मिश्रा
16 जनवरी 2016 (Updated: 17 जनवरी 2016, 10:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आरके पुरम से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं प्रमिला धीरज टोकस. नाम से ही पता लगता है कि धीरज उनके पति का नाम होगा. सही लगता है, तो गलत क्या? गलत ये कि धीरज चले गए हैं जेल. शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस पकड़ ले गई. आरके पुरम सेक्टर-1 की एक औरत के घर में घुसकर उसको गरियाने के आरोप में. उन पर लग गया है एससी-एसटी एक्ट. सिर्फ यही नहीं उन पर सरकारी काम में अड़ंगा लगाने का भी एक केस हुआ है. सीपीडब्ल्यूडी की टीम आरके पुरम में झुग्गियां तोड़ने आई थी. कहते हैं वहां पर धीरज टोकस ने औरतों को उकसाया जिससे उनने सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पर हमला कर दिया. इस मामले में भी उन पर केस हुआ जिसकी जमानत नहीं हुई. पर लल्लन आपको ये क्यों बता रहा है?क्योंकि
  • CPWD केंद्र सरकार के अंदर आती है, केजरीवाल सरकार की केंद्र सरकार से पटती नहीं. 
  • कुछ दिन पहले रेलवे पुलिस ने भी शकूर बस्ती में झुग्गियां हटाई थीं, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी और बड़ा बवाल कटा था.
  • 'विधायक पति' जैसे पद सिर्फ हमारे यहां ही सुनने को मिलते हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement