16 जनवरी 2016 (Updated: 17 जनवरी 2016, 10:03 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
आरके पुरम से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं प्रमिला धीरज टोकस. नाम से ही पता लगता है कि धीरज उनके पति का नाम होगा. सही लगता है, तो गलत क्या? गलत ये कि धीरज चले गए हैं जेल. शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस पकड़ ले गई. आरके पुरम सेक्टर-1 की एक औरत के घर में घुसकर उसको गरियाने के आरोप में. उन पर लग गया है एससी-एसटी एक्ट.
सिर्फ यही नहीं उन पर सरकारी काम में अड़ंगा लगाने का भी एक केस हुआ है. सीपीडब्ल्यूडी की टीम आरके पुरम में झुग्गियां तोड़ने आई थी. कहते हैं वहां पर धीरज टोकस ने औरतों को उकसाया जिससे उनने सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पर हमला कर दिया. इस मामले में भी उन पर केस हुआ जिसकी जमानत नहीं हुई.
पर लल्लन आपको ये क्यों बता रहा है?क्योंकि
CPWD केंद्र सरकार के अंदर आती है, केजरीवाल सरकार की केंद्र सरकार से पटती नहीं.
कुछ दिन पहले रेलवे पुलिस ने भी शकूर बस्ती में झुग्गियां हटाई थीं, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी और बड़ा बवाल कटा था.
'विधायक पति' जैसे पद सिर्फ हमारे यहां ही सुनने को मिलते हैं.