AAP नेता अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED, ट्वीट कर कहा- मुझे गिरफ्तार करने आए हैं
ED Raid at AAP MLA Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के सांसद Sanjay Singh ने भी X पर पोस्ट कर Amanatullah Khan के घर प्रवर्तन निदेशालय के छापे की जानकारी दी है. उन्होंने ईडी पर कई आरोप भी लगाए हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान के घर ED पहुंची है. उन्होंने X पर पोस्ट कर ख़ुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ED अफ़सर उन्हें गिरफ़्तार करने उनके घर पहुंचे हैं. वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने भी इसे लेकर ED पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘अमानतुल्लाह खान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है.’
अमानतुल्लाह खान ने अपने X पोस्ट में बताया,
मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ़्तार करने के लिए पहुंचे हैं.
वहीं, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
ED की निर्दयता देखिये. अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा. उनकी सास को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है, लेकिन फिर भई घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये. अमानतुल्लाह खान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है.
हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि ED किस मामले में ये जांच करने पहुंची है. ED या सरकार की तरफ़ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
संजय सिंह ने अपने X पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें अमानतुल्लाह और उनके घर वाले खिड़की के बाहर मौजूद लोगों (संभवतः ED अफ़सर) को कहते सुनाई दे रहे हैं कि जांच में हमेशा सहयोग किया गया है. अमानतुल्लाह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं,
मेरी सास का तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप फिर मुझे अरेस्ट करने आ गए.
इतने में बाहर खड़ा शख़्स कहता है, ‘आप ये कैसे कह सकते हैं कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं.’ तो अमानतुल्लाह जवाब देते हैं, ‘अरे... एक हज़ार परसेंट आप अरेस्ट करने ही आए हैं. और क्यों आए हैं आप. आप अगर अरेस्ट करने नहीं आए हैं, तो फिर क्यों आए हैं.’
अमानतुल्लाह के पास खड़ा व्यक्ति सामने खड़े शख़्स को मोबाइल से कोई वीडियो भी दिखा रहा है. कह रहा है कि अमानतुल्लाह की सास को टेंशन के लिए बिल्कुल मना किया गया है. (लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)
आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक़, ED के अफ़सरों के साथ दिल्ली पुलिस की भारी भरकम टीम और अर्धसैनिक बल के जवान भी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर मौजूद हैं. ED पहले भी उनसे कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है. जब अमानतुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, उसके बाद दिल्ली पुलिस की एक्स्ट्रा फ़ोर्स मौक़े पर पहुंच गई है.
पहले भी पूछताछबता दें, इससे पहले ED ने विधायक अमानतुल्ला खान से 18 अप्रैल को 12 घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया था कि पूछताछ उनके नेतृत्व वाले दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई. उस दौरान ED ऑफ़िस में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए खान ने दावा किया कि जब वो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे, तो उन्होंने नियमों का पालन किया था. कानूनी सलाह लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के अनुसार सब कुछ किया था.
(ख़बर लगातार अपडेट हो रही है.)वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अमानतुल्लाह खान के घर ED क्या चेक करने पहुंची?