तिहाड़ में सत्येंद्र जैन से 500 मीटर दूर रहेंगे सिसोदिया, जेल के बारे में और जानिए
केजरीवाल सरकार में रहे दो बड़े मंत्री, अब एक ही जेल में रहेंगे.

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तब तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहेंगे. वहीं AAP नेता सत्येंद्र जैन भी तिहाड़ जेल में ही बंद हैं. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर 1 में रखा जाएगा. जबकि सत्येंद्र जैन तिहाड़ की जेल नंबर 7 में हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बैरकों के बीच की दूरी तकरीबन 500 मीटर है, लेकिन बीच में कई बाउंड्रीज हैं. बता दें कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों दिल्ली सरकार में अपने मंत्रिपद से इस्तीफा दे चुके हैं. दोनों ने 28 फरवरी को इस्तीफा दिया था.
सिसोदिया ने जेल में विपस्सना की मंजूरी मांगीसोमवार, 6 मार्च को सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई. आजतक की कनु सारदा की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच सिसोदिया ने अदालत से चश्मा और श्रीमद्भगवद्गीता रखने की मांग की. उन्होंने कोर्ट से विपस्सना करने की भी मंजूरी मांगी है. कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को सिसोदिया की मांग पर विचार करने का आदेश दिया है.
सिसोदिया ने कहा कि तिहाड़ जेल के अंदर एक विपस्सना सेल है और वह वहां पर ही रहना चाहते हैं. सिसोदिया ने एक पेन और एक नोटबुक भी मांगी है. इस पर जज ने कहा कि इन पर जेल सुपरिंटेंडेंट फैसला करेंगे.
किस मामले में हिरासत में हैं सिसोदिया?ये मामला दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति (एक्साइज पॉलिसी) में कथित घोटाले का है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. ये भी दावा किया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.
हालांकि जुलाई, 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में LG वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया था. इस पर दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश की थी. CBI ने 17 अगस्त, 2022 को सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
26 फरवरी, 2023 को दिल्ली शराब नीति केस में CBI ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. 9 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. CBI का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की.
वीडियो: सिसोदिया गिरफ्तार, दिल्ली आएंगे राघव चड्ढा? पंजाब में CM मान से ज्यादा इस नेता की चलती है?