The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aahana Kumra accused director-producer Prakash Jha of making her feel discomfortable while shooting for Lipstick Under My Burkha

अहाना कुमरा बोलीं, सेक्स सीन की शूटिंग में प्रकाश झा ने कुछ ऐसा कहा कि उन्हें सेट से हटाना पड़ा

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की शूटिंग के दौरान हुआ था ये वाकया.

Advertisement
Img The Lallantop
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया था.
pic
श्वेतांक
15 मई 2019 (Updated: 15 मई 2019, 10:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉलीवुड एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्ममेकर  पर उन्हें डिस-कंफर्टेबल करने का आरोप लगाया है. और ये डायरेक्टर हैं 'दामुल', 'गंगाजल', 'अपहरण' और 'राजनीति' जैसी फिल्में बना चुके प्रकाश झा. अहाना कुमरा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वो हादसा बताया, जब 'लिपस्टिक अंडर  माय बुर्का' की शूटिंग के दौरान प्रकाश झा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो असहज हो गईं. टीवी चैनल ज़ूम से बात करते हुए अहाना ने बताया-
''मुझे याद है एक बार मिस्टर झा (प्रकाश झा) शूटिंग के दौरान सेट पर आए थे. उस समय फिल्म में दिखाए गए सेक्स सीन वाले हिस्से की शूटिंग चल रही थी. उन्होंने आते ही एक बात कही, जिसे उनके मुंह से सुनने के बाद मैं बहुत असहज हो गई. मैं सीधे अलंकृता (डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव) के पास गई और कहा कि ठीक है वो प्रोड्यूसर हैं, लेकिन वो मेरे डायरेक्टर नहीं हैं, तो सेट पर क्यों हैं और मुझे उनसे इस तरह की टिप्पणियां क्यों सुननी पड़ रही हैं?  इसके बाद अलंकृता ने उन्हें सेट से जाने के लिए कहा. वो माहौल को समझ गए थे. उन्हें ये बात पता चल गई थी कि हम उनके वहां होने से कंफर्टेबल नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए वो पूरे अदब के साथ वहां से चले गए. और ये उनकी बड़ी अच्छी बात थी.''
जिस सीन की ऊपर बात हुई, फिल्म उस सीन में अहाना कुमरा और विक्रांत मेस्सी.
जिस सीन की ऊपर बात हुई, फिल्म उस सीन में अहाना कुमरा और विक्रांत मेस्सी.

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट और प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म महिलाओं की सेक्शुएलिटी के बारे में खुलकर बात करती है. इसमें रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, अहाना कुमरा और प्लाबिता बोरठाकुर ने लीड रोल्स निभाए थे. फिल्म अपने कॉन्टेंट में बोल्डनेस की वजह से काफी चर्चा में रही थी. इसकी रिलीज़ में बहुत दिक्कतें आईं लेकिन रिलीज़ के बाद लोगों ने देखी और पसंद की. फिल्म क्रिटिक्स से भी इसने ढे़र सारी तारीफें बटोरी.
फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के पोस्टर में प्लाबिता, कोंकणा, रत्ना पाठक और अहाना कुमरा.
फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के पोस्टर में प्लाबिता बोरठाकुर, कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह और अहाना कुमरा. (बाएं से दाएं) 

इससे पहले अहाना ने नवंबर, 2018 में डायरेक्टर साज़िद खान पर हैरसमेंट का आरोप लगाया था. अहाना के मुताबिक साजिद उन्हें अपने अंधेरे कमरे में लेकर गए. पहले उन्होंने कई फूहड़ जोक्स सुनाए और फिर अहाना से पूछा कि क्या वो 100 करोड़ रुपए के लिए कुत्ते के साथ सेक्स कर लेंगी? जब अहाना ने इसका विरोध किया, तो साजिद ने कहा कि वो मेनस्ट्रीम हीरोइन मटिरियल नहीं हैं. क्योंकि वो सोचती बहुत ज़्यादा हैं और जो सोचती हैं, वो बोल देती हैं. अगर आप ये खबर विस्तार से पढ़ना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें.

फिल्म के एक सीन में अपने को-स्टार विक्रांत मेस्सी के साथ अहाना कुमरा.
फिल्म के एक सीन में अपने को-स्टार विक्रांत मेस्सी के साथ अहाना कुमरा.

अहाना कुमरा हाल ही में फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में प्रियंका गांधी के रोल में दिखाई दी थीं. आने वाले दिनों में वो रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' में नज़र आने वाली हैं. दूसरी ओर हाल ही में प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी 'फ्रॉड सैंय्या' रिलीज हुई थी, जो पिट गई. आने वाले दिनों में उनकी फिल्म 'परीक्षा' रिलीज़ होने वाली है. साथ ही वो तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' में बतौर एक्टर भी नज़र आने वाले हैं.


वीडियो देखें: #MeToo: साजिद खान पर लगा सेक्शुअल हैरेसमेंट का चौथा आरोप

Advertisement