The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A fan makes a video based on rajnikant's entry scene from kabali and rajnikant invites her home

खुद रजनीकांत भी इस लड़की के फैन हो गए हैं

कबाली के एंट्री सीन पर एक लड़की ने वीडियो बनाया है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
22 अगस्त 2016 (Updated: 22 अगस्त 2016, 02:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक लड़की ने एक वीडियो बनाया. रजनीकांत ने वीडियो देखा. लड़की की तारीफ की. फिर मिलने के लिए उसको अपने घर इनवाइट कर लिया. लड़की ख़ुशी के मारे सदमे में है.
खबर पक्की है. और लड़की टैलेंटेड है. कबाली पिक्चर में रजनीकांत का एंट्री वाला एक सीन है. जिसमें वो कबाली का असली मतलब समझा रहे हैं. रजनीकांत के मोनोलॉग के तर्ज़ पर उस लड़की ने भी एक मोनोलॉग वीडियो बनाया. जो आज के ज़माने की होममेकर के बारे में है. कबाली वाले स्टाइल में. समझ आने, ना आने की गारंटी हमारी नहीं है. भाषा पर मत जाओ. लड़की का टैलेंट देखो.  https://www.youtube.com/watch?v=6B9krbZ0ncE अब जिस वीडियो की इंस्पिरेशन खुद रजनीकांत हों. वो हिट काहे नहीं होगा. वीडियो फेसबुक पर ट्रेंड करने लगा. व्हाट्सऐप से फैलने लगा. और पहुंच गया स्वयं रजनीकांत के इनबॉक्स में. रजनीकांत ने देखा. उस लड़की की क्रिएटिविटी की तारीफ की. उसको अपने घर बुलाया और बधाई दी. अब रजनीकांत वाला वीडियो भी देख लो. हिंदी में. ताकि आइडिया लग जाए. जब विलन पूछता है, कौन है कबाली. बुलाओ उसे. रजनीकांत जवाब देते हैं उसको. https://www.youtube.com/watch?v=5vTIvrlIV9M
ये भी पढ़ो:

वो एक्टर, जिनकी फिल्मों की टिकट लेते 4-5 लोग तो भीड़ में दबकर मर जाते हैं

Advertisement