बुरी नज़र वाला हुआ लंगड़ा और लूला
दिल्ली के एक वकील की नशे में धुत्त करतूत
Advertisement

फोटो - thelallantop
पुलिस ने उनके खिलाफ लड़की का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का केस दर्ज कर लिया है. वकील साहेब फ्राइडे की रात को दारू के नशे में धुत्त थे. लाजपत नगर के पास एक 22 साल की नाइजीरियन लड़की अपने घर लौट रही थी. वकील साहेब ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. वहशियत इस कदर उनके सिर चढ़ गयी कि सीधा लड़की के घर पहुंच गए. उस वक़्त तक लड़की को कोई शक नही हुआ था. जब वो अपनी बिल्डिंग में घुस रही थी, वकील साहेब भी उसके साथ-साथ चलने लगे.लड़की ने शोर मचाया. घबरा कर वो छत पर पहुंच गए. पैर लड़खड़ाए, गिर पड़े. गिरे ऐसे कि हाथ, पैर, दांत सब तुड़वा लिए. फ़िलहाल उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है .
लड़की बहुत बुरी तरह से डर गई. जोर-जोर से चिल्लाने लगी. लेकिन जब वकील साहेब ने घोर ठरक दिखाते हुए उसके साथ रात बिताने की बात की. लड़की ने शोर मचाना शुरू किया. उसने पुलिस को बुलाने की धमकी दी. 'पुलिस' का नाम सुनते ही वकील साहेब घबरा गए. इतना घबराए कि होश ही नहीं रहा कब छत पर पहुंच गए. बालकनी और दरवाजे का अंतर ही समझ नहीं आया. पांव लड़खड़ाए और तीसरी मंजिल से सीधे नीचे आ कर गिरे. आखिर 'कर्मा ' ने अपना फैसला सुना ही दिया.पहले तो लड़की को लगा कि वो शायद बिल्डिंग में किसी और के घर जाएंगे. जब वो अपने घर में घुसी, वकील साहेब ने उसका हाथ पकड़ लिया. उससे बोले कि वो बहुत खूबसूरत है और वो उसके साथ समय बिताना चाहते हैं.