The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 8 year old rape victim identify the rapist through his voice

8 साल की बच्ची ने अपने रेपिस्ट को उसके आवाज से पहचाना

6 महीने पहले भाई से हुआ था झगड़ा. उसी वक्त आरोपी की आवाज सुनी थी.

Advertisement
Img The Lallantop
Symbolic Image
pic
जागृतिक जग्गू
24 अगस्त 2016 (Updated: 24 अगस्त 2016, 09:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तीन लोगों ने एक बच्ची का रेप किया. वो महज 8 साल की थी. घर के बाहर सो रही थी. वो तीनों आए. उसे उठा ले गए. घर से दूर जंगल में. और बारी-बारी से रेप किया. बाद में उसे उसके घर के पास ही फेंक गए. तीनों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, लेकिन बच्ची ने आवाज से पहचान लिया. ये घटना है ईस्ट दिल्ली के मंडावली की. 15 साल पहले बच्ची का परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ था. बच्ची के पापा दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. और मां महीने के 300 रुपये कमाती है. बच्ची 8 भाई-बहनों के साथ पली-बढ़ी है. उसका बड़ा भाई हरियाणा में एक फैक्ट्री में काम करता है. वो खुद क्लास 1 में पढ़ती है. संडे का दिन था. वो अपने घर के बाहर सो रही थी. करीब 11 बजे तीनों आरोपी वहां आए. अपने हाथ से बच्ची का मुंह दबाया और उसे उठा ले गए. यमुना किनारे के पास के जंगल में ले गए. और दो घंटे तक रेप किया. बच्ची दर्द से कराह रही थी. उसके प्राइवेट पार्ट से बहुत खून बह रहा था. उसी हालत में वो तीनों आरोपी उसे घर के पास फेंक कर भाग गए. बच्ची ने चिल्ला कर अपने घरवालों को बुलाया. चीख सुनकर उसके पापा बाहर आए. बच्ची की हालत देखकर वो सहम गए. उन जालिमों ने उसके गले पर खून से सना कपड़ा बांध दिया था. जैसे ही उसके पापा ने उसे गोद में उठाया, वो बेहोश हो गई. बच्ची को एम्स में एडमिट किया गया. डॉक्टर का कहना है कि उसके जख्म तो भर जाएंगे पर ये कहना मुश्किल है कि वो इस ट्रॉमा से बाहर निकल पाएगी या नहीं. इस घटना की खबर पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की. उसने पड़ोस में रहने वाले आमिर का नाम लिया. पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे धर लिया. इसके बाद 25 लोगों की टीम बनाकर बाकी दोनों की तलाश शुरू की गई. सोमवार की सुबह दोनों जेल में थे. दोपहर में आरोपियों को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां उन्हें 14 दिनों की जूडिशयल कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए उन लोगों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था. अब सवाल खोपड़ी में ये होगा कि बच्ची ने आखिर तीन में से एक आरोपी को पहचाना कैसे? आमिर की आवाज से. 6 महीने पहले आमिर और बच्ची के भाई के बीच झगड़ा हुआ था. वो भी बाइक को लेकर. बच्ची ने आमिर की आवाज उसी वक्त सुनी थी. उसके पापा का कहना है, 'हो सकता है, ये तीनों मेरे बेटे से हुए झगड़े का बदला मेरी बिटिया के साथ ऐसा कर निकाल रहे हों.'

Advertisement