परिवार फुटपाथ पर चल रहा था, ये औरत आई और चाकू से बच्चों के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार करने लगी
वीडियो में वहशीपन तो दिख रहा है, उसका कारण नहीं.

जॉर्जिया देश की राजधानी तबिलिसी का रूह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. पहले इस वीडियो को देख लेते हैं, फिर आगे बात करते हैं-
Woman stabs boy, 3, in the eye before turning on his sibling. A 51 year woman has been arrested & is facing up to 10 years in prison. pic.twitter.com/aLUkuyTAEv
— 24/7 HipHop News (@BenjaminEnfield) August 30, 2019
# क्या है इस वीडियो में?
इस वीडियो में एक हंसता-खेलता परिवार है. पैदल चल रहा है. फुटपाथ पर. दो बच्चे और उनके मम्मी-पापा. तभी एक महिला अचानक आती है, उन्हें क्रॉस करके आगे बढ़ती है. उसके हाथ में एक चाकू है. वो वापस लौटती है. और अपनी मां के साथ चल रहे तीन साल के बच्चे के चेहरे पर चाकू चलाने लगती है.परिवार कुछ समझ पाता इतने में वो वहां से निकलने लगती है. इतने में दूसरे बच्चे पर उसकी नज़र पड़ती है. वो उस बच्चे पर भी हमला करने की कोशिश करती है लेकिन उसके पापा उसे बचा लेते हैं. फिर बच्चों के पिता, चाकू से वार करने वाली महिला को पकड़ने के लिए भागते हैं, पर वो चाकू दिखाकर वहां से चली जाती है.

आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस ले जाती हुई. फोटो कर्टसी : जैम न्यूज.
ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना कुछ दिन पुरानी है लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है. लोग उस महिला को गरिया रहे हैं.
बच्चे (लड़के) के गाल और नाक के पास चोट आई है, वो हॉस्पिटल में एडमिट है.
डेली मेल के मुताबिक़, पेरेंट्स उस महिला को न तो जानते हैं और न ही उन्होंने उसे कभी देखा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, पर उसके हमला करने की असल वजह मालूम नहीं चल पाई है.
दोषी पाए जाने पर उसे 7 से 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है. उसे जेल जाना पड़ सकता है.
तो ये पूरा मामला था. पर ये समझ नहीं आया, न हमें, न उस परिवार को, और न ही पुलिस को, कि उस महिला ने हमला किया क्यों? वो भी तब जब ये परिवार महिला को जानता ही नहीं है.
वीडियो देखें : ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने ही ट्रैफिक रूल तोड़ा, CCTV ने सब देख लिया