The Lallantop
Advertisement

'दिल्ली के आधे रेप JNU स्टूडेंट करते हैं': ज्ञानदेव आहूजा

फिर बौराए हैं विधायक जी, फिर दे रहा है लल्लन जवाब

Advertisement
Img The Lallantop
अलवर के रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा.
26 फ़रवरी 2016 (Updated: 25 फ़रवरी 2016, 05:19 IST)
Updated: 25 फ़रवरी 2016 05:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कॉन्डम गिनने वाले बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर मुंह खोल के हग दिया है. इस बार उन्होंने कहा है कि दिल्ली में 50 फीसदी रेप जेएनयू स्टूडेंट करते हैं. और इस बार इनके पास इन्फॉर्मेशन का सोर्स भी मौजूद था. जिसे ये दिल्ली कमीशन फॉर विमेन की सालाना रिपोर्ट बता रहे हैं. याद होगा कि पिछली बार इन्होंने कहा था कि जेएनयू कैंपस में रोज 3000 कॉन्डम मिलते हैं. 50,000 हड्डियों के टुकड़े मिलते हैं, 2000 चिप्स के रैपर मिलते हैं, और लड़के-लडकियां यहां नंगे होकर नाचते हैं. अरे नाचे तो हम थे. हंसते-हंसते. और जवाब भी लिखे थे इनके लिए. हमने क्या, पूरी फेसबुक और ट्विटर जनता ने इन्हें पेला था. इसलिए इस बार हम कुछ कहेंगे नहीं. वो केजरीवाल जी कहते हैं न, लड़ना नहीं है अपने को. आर्ग्यू भी नहीं करना. हम तो बस कुछ बता चाहते हैं. 2014 के लोक सभा चुनावों में क्लीन स्वीप करने वाली आपकी पार्टी बीजेपी का दामन क्लीन नहीं था. बीजेपी के सांसदों में 35 फीसदी के खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं. यानी बीजेपी के लगभग 100 सांसदों क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले हैं. जिनमें 63 के खिलाफ 'सीरियस' क्रिमिनल केस हैं. सीरियस समझते हैं? सीरियस मतलब रेप, मर्डर, हैरेसमेंट. लोकसभा में जितने भी 'सीरियस' क्रिमिनल हैं, उनमें से 75% बीजेपी के हैं. विधायक साहब 65 के हैं. कहीं पढ़ा था कि कई साल एबीवीपी, हिंदू जागरण मंच और भारतीय मजदूर संघ की शोभा बढ़ाने के बाद हिन्दुओं को उनपर होने वाले 'अत्याचारों' से बचाने ले लिए आरएसएस जॉइन किया था. पर विधायक जी के शब्दों के अत्याचारों से हमें कौन बचाएगा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement