दिल्ली में एक 9 साल की बच्ची सूटकेस में मिली. इस घटना से कुछ देर पहले बच्ची अपनेरिश्तेदार के घर सामान पहुंचाने के लिए निकली थी और महज कुछ घंटे बाद वह एक सूटकेसमें मिलती है. खून से लथपथ हालत में यह सूटकेस जिस फ्लैट में था उसमें बाहर से तालालगा था. पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कॉल पहुंची. सामने से यह जानकारी दी गई कि एकलड़की बेहोशी की हालत में सूटकेस में बंद मिली है. लेकिन यह फ्लैट किसका था? जबलड़की को बेसुद अवस्था में अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने क्या बताया? क्या हैपूरा मामला? देखिए वीडियो.