2015: लड्डू खिलाओ मियां, पाकिस्तान में 'खुशखबरी' है
इन 5 वजहों से बीते साल चहका पड़ोसी देश. एक के लिए मोदी जिम्मेदार हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त. अच्छा ये बताओ. बीते साल किस बात पे सबसे ज्यादा खुश हुए थे. पर्सनली मत लो. इंडिया लेवल की बात कर रिया हूं. अच्छा अगर दिमाग लोड नहीं ले रहा है. तो आओ सरहद पार चलते हैं. विदआउट परमिशन. बीते साल पाकिस्तान कुछ बातों को लेकर चहक उठा. ठीक वैसे जैसे आप चहक जाते हैं, जब इंडिया में कुछ अच्छा और बड़ा होता है. जानिए किन 5 खुशखबरियों से चहका अपना पाकिस्तान.