8 जनवरी 2016 (Updated: 8 जनवरी 2016, 02:12 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
फरात नदी के उत्तर तरफ. सीरिया में एक जगह है अल-रक्का. 2013 में इस शहर पर ISIS वालों ने कब्जा कर लिया था. तब से उनका गढ़ बना है. वहीं रहती थी लीना अल-कासिम. उसका 20 साल का एक बेटा था. जब लड़का हुआ तो बड़े प्यार से नाम रखा होगा अली सक्र अल कासिम.
अली ने भी ISIS ज्वाइन कर ली. उसकी मां ने मना किया. कहा- IS वालों के फेर में न पड़ो, US वाले आएंगे. इन सबको खत्म कर देंगे. मारे जाओगे. ये शहर छोड़ो, कहीं दूर चलते हैं.
लड़का इतना लायक कि जाकर यही बात ISIS वालों से बता दी. उनने कहा- पथभ्रष्ट कर रही है तुम्हें तुम्हारी अम्मी. मार डालो उसे. एक टर्म निकाल रखा है ISIS वालों ने 'apostasy' मतलब अपना रास्ता छोड़ना. और इसकी सजा होती है मौत.
अली अपनी मां को शहर के पोस्ट ऑफिस के सामने ले आया. और सबके सामने असॉल्ट राइफल का लोहा अम्मी के सिर में उतार दिया. धरम जो था बच गया. अम्मी जो थी मर गई.
https://twitter.com/Raqqa_SL/status/685151635492978689
https://twitter.com/Raqqa_SL/status/685151846126743553