10 अगस्त 2016 (Updated: 10 अगस्त 2016, 12:52 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
श्रीनगर का दिल लाल चौक हमेशा खबरों में रहता है. कभी कर्फ्यू तो कभी पत्थरबाजी के लिए. और कभी कोई चैलेंज दे देता है कि लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे. कश्मीर में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद माहौल खराब हो रखा है.
इस बीच अहमदाबाद की एक 13 साल की लड़की तंजीम मोरानी ने चैलेंज किया है कि वो 15 अगस्त को लाल चौक पर तिरंगा फहराएगी. इस काम में तंजीम मोरानी का साथ उसका पूरा परिवार भी दे रहा है. तंजीम के साथ उसकी फैमिली भी श्रीनगर जाएगी.
'कश्मीर में ISIS का झंडा फहराया गया, कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया.' इन खबरों को तंजीम जब भी देखती, उसे इसी बात से ये आइडिया आया कि वो कश्मीर जाकर झंडा फहराएगी. कश्मीर जब भारत का ही हिस्सा है तो वहां भारत का झंडा क्यों नहीं फहरा सकते. अपने देश का झंडा फहराने में कैसा डर.
तंजीम के पिता आमिर मोरानी कहते हैं, उनका परिवार आर्मी से रिक्वेस्ट करेगा कि झंडा फहराने की अनुमति दे. अगर आर्मी ने मना कर दिया तो पूरे परिवार सहित वो हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
तंजीम के इस काम में उसका स्कूल भी साथ दे रहा है. स्कूल के चैयरमैन का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री ऑफिस को चिट्ठी भेजी है, अगर प्रधानमंत्री ने हौसला बढ़ाया तो तंजीम को लाल चौक पर तिरंगा फहराने में आसानी होगी. तंजीम अपने पूरे परिवार के साथ 15 अगस्त को श्रीनगर पहुंचने के लिए अहमदाबाद से 11 अगस्त को रवाना होगी.
इससे पहले लुधियाना की रहने वाली जाह्नवी बहल भी कर चुकी है चैलेंज.
ये जाह्नवी वही है, जिसने जेएनयू वाले कन्हैया कुमार को खुली बहस की चुनौती दी थी. जाह्नवी ने कहा कि वो आने वाले 15 अगस्त को लाल चौक पर तिरंगा फहराएगी. अगर किसी में हिम्मत है तो रोककर दिखा दे. उसने कहा कि जहां देश विरोधी ताकतों ने तिरंगे का अपमान किया, वो लाल चौक पर तिरंगा फहराकर तिरंगे का मान बढ़ाएगी.
https://twitter.com/ani_news/status/756745503941943298