हम सबने स्कूल में पढ़ा भी है और हर बार देखते भी आ रहे हैं कि लोकसभा का कार्यकाल 5साल का होता है. 5 साल बाद फिर से चुनाव होते हैं, और जो भी सरकार जीतकर आती है, वोअगले पांच साल शासन करती है. लेकिन आपातकाल के दौरान इस तथ्य से भी छेड़छाड़ हुआ थाऔर लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. क्या है इसकी पूरी कहानी, वीडियो मेंदेखिए.