सिंगर दलेर मेहंदी लल्लनटॉप न्यूज़ रूम में हमारे साप्ताहिक शो - गेस्ट इन द न्यूज़रूम में हमारे साथ शामिल हुए. उन्होंने अपने हिट गानों - तुनक तुनक तुन, बोलो तारारारा रा, ना ना नारे के पीछे की कहानी के बारे में चर्चा की. दलेर ने 'कबूतरबाजी'के आरोपों और जेल में दिन बिताने के बारे में भी बेबाकी से बात की. और अधिक जानकारीके लिए पूरा वीडियो देखें.