संजय गांधी. गांधी परिवार की एक और संतान. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केबेटे. 23 जून 1980. हेलिकॉप्टर उड़ाने निकले थे संजय गांधी. वो हर सुबह सफदरजंगएयरपोर्ट जाते थे. वहां जाकर वो कुछ देर एयरक्राफ्ट उड़ाते. कुछ ही मिनटों में हवामें प्लेन रुका और आवाज करता हुआ नीचे गिर गया. संजय गांधी का एयरक्राफ्ट क्रैश होचुका था. दो शव निकाले गए संजय गांधी और सुभाष सक्सेना. इंदिरा गांधी अपने सहयोगीआरके धवन के साथ पहुंचीं. लाल कंबल में लिपटे अपने बेटे संजय गांधी के शव को देखकररो पडीं.