आपने ससुर के सहारे दामाद की सियासी बेल चढ़ने के खूब प्रसंग सुने होंगे. पर बताइएतो, इनमें से कितने दामाद मुख्यमंत्री बने. जबकि ससुर उस पद की चाह लिए चले गए.कितने मुख्यमंत्री एक विधायक के एनकाउंटर के चलते, चलते बने? मुख्यमंत्री के इसएपिसोड में कहानी राजस्थान के पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की.