4 अक्टूबर, 2021. सुबह भानुमती का डिब्बा खुला. इससे टैक्स चोरी से लेकर मनीलॉन्ड्रिंग जैसी बुराइयां सामने आईं. करीब 12 करोड़ लीक हुए दस्तावेजों की जांच केआधार पर पेंडोरा पेपर्स के खुलासे से दुनिया भर में हड़कंप मच गया. खुलासे मेंदुनिया के कई अमीर और ताकतवर लोगों पर से पर्दा उठ चुका है. उन्होंने ब्रिटिशवर्जिन आइलैंड्स में अपनी संपत्ति छिपाई है. इस लिस्ट में 380 भारतीयों के नाम भीहैं. देखें वीडियो.