NASA का प्लान है कि 2024 में पहले चांद पर इंसान पहुंचाएंगे. ये मंगल तक पहुंचनेके लिए एक सीढ़ी होगी. लेकिन मंगल तक इंसान पहुंचाना चांद तक जाने जितना आसान नहींहै. चांद पास में है. और मंगल बहुत दूर है. मंगल तक इंसान पहुंचाने के लिए एक सॉलिडप्लान तैयार होना चाहिए. शुरुआती प्लानिंग में एक बड़ा सवाल ये होता है कि लैंडकहां करेंगे? इसका जवाब आप इस वीडियो में देखिए.