साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. कम से कम पार्टियों की तैयारियों से तो लगने ही लगा है. चुनाव हैं, तो वोटर की बात होगी. वोटर की बात होगी, तो EVM की बात तो होगी ही. EVM माने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन. चुनाव आयोग ने EVM मशीनों में कई तरह के सुधार की बात कही. इन्हीं सुधारों में एक नाम आता है EVM M3 मशीनों का. बिहार चुनाव में EVM के अपग्रेडेड वर्जन M3 या मार्क 3 का इस्तेमाल होने जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इनका इस्तेमाल हो चुका है. सवाल है कि M3 मशीन पिछली मशीनों से अलग कैसे है? देखिए और समझिए आसान भाषा में.